Doctors celebrated Black Day

Doctors ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर मनाया Black Day, छात्र की हत्या के विरोध में उतरी Association, चिकित्सकों ने की नारेबाजी

बड़ी ख़बर भिवानी हरियाणा

भिवानी : बीते दिनों केरल राज्य में पशु चिकित्सा विज्ञान के द्वितीय वर्ष के छात्र जेएस सिद्धार्थन की एक छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर निमर्म हत्या कर दी गई। जिससे देश भर का संपूर्ण चिकित्सा जगत स्तब्ध है। घटना से छात्रों की सुरक्षा के प्रति एक नकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ है। जिससे देश के समस्त शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं व चिकित्सकों में रोष है।

इसी के विरोध में इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन नई दिल्ली के आह्वान पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उपनिदेशक डा. रविंद्र सहरावत के नेतृत्व तथा जिला प्रधान डा. सुरेश सांगवान की अध्यक्षता में वीरवार को भिवानी के हांसी रोड़ स्थित वेटरनरी पॉलीक्लीनिक में विरोध प्रदर्शन किया तथा चिकित्सकों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। इस मौके पर इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उपनिदेशक डा. रविंद्र सहरावत ने छात्र की हत्या से केरल सरकार की छवि धूमिल होने के साथ कानून व्यवस्था की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है।

Doctors celebrated Black Day - 2

उन्होंने कहा कि छात्र की हत्या के विरोध में उन्होंने काला दिवस मनाया है। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही छात्र के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे प्रदर्शन तेज करने पर मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से यह स्पष्ट हो रहा है कि केरल सरकार आरोपियों को संरक्षण देना चाहती है, जो कि अत्यंत निराशाजनक और देश में कानून व्यवस्था तथा सामाजिक सद्भाव के खिलाफ है।

Whatsapp Channel Join

सरेआम लोकतंत्र व कानून व्यवस्था की हत्या

एसोसिएशन के जिला प्रधान डा. सुरेश सांगवान ने कहा कि केरल में हुई छात्र की निर्मम हत्या का इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन कड़ा विरोध करता है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक छात्र की नहीं, बल्कि सरेआम लोकतंत्र व कानून व्यवस्था की हत्या की है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।