हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र में राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट लगातार नशा तस्करों को शिकंजा कसे हुए हैं। टीम ने एक कैंटर में सवा क्विंटल डोडा चुरा पोस्त बरामद कर 2 नशा तस्करों को काबू कर किया है। यह डोडा चुरा पोस्त राजस्थान की तरफ से पिहोवा के रास्ते पंजाब की तरफ ले जाया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि नशा तस्करी से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके।
उप पुलिस अधीक्षक जगबीर सिंह व कुरुक्षेत्र यूनिट प्रभारी इंस्पेक्टर सुखपाल के अनुसार हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देश पर समस्त हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। टीम ने नशा मुक्त हरियाणा–नशा मुक्त भारत के तहत कार्रवाई करते हुए कैंटर सवार 2 नशा तस्करों से 125 किलो डोडा चुरा पोस्त बरामद किया है।
यूनिट की एक पुलिस टीम उप पुलिस अधीक्षक और यूनिट प्रभारी की अगुवाई में गश्त के दौरान गंगैहडी चौक एनएच 152D पुल पर थी, तभी सूचना मिली कि राजस्थान की तरफ से एक कैंटर सामान से लोड होकर आ रहा है। यह पिहोवा के रास्ते पंजाब की तरफ जाएगा। इस कैंटर में भारी मात्रा में चुरा पोस्त हो सकता है। सूचना पाकर यूनिट की पुलिस टीम ने गंगेहडी चौक एनएच 152D के ऊपर राष्ट्रीय राजमार्ग 152D से इस्माईलाबाद की तरफ नीचे उतरने वाले रास्ते पर नाकाबंदी शुरू कर दी। इसके बाद वहां से गुजरने वाले वाहनों पर निगरानी शुरू की। टीम को कुछ समय बाद एक लाल रंग का कैंटर आता दिखाई दिया, जिसे इंस्पेक्टर सुखपाल ने इशारा करके सड़क किनारे साइड पर रूकवाया। इस दौरान जब कैंटर में मौजूद दोनों लोगों से पूछताछ की गई तो दोनों हकलाकर जवाब देने लगे।
इस दौरान मौके पर राजपत्रित अधिकारी रजत गुलिया, उप पुलिस अधीक्षक पेहवा को बुलाकर जब कैंटर की तलाशी ली गई तो कैंटर में रखे 7 कटों में चुरा पोस्त बरामद हुआ। जिनका कंप्यूटर कांटे पर वजन करने पर 125 किलोग्राम पाया गया। हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट कुरुक्षेत्र प्रभारी इंस्पेक्टर सुखपाल ने बताया कि आरोपियों की पहचान पंजाब के जिला पटियाला के गांव माशिगन थाना जुल्का निवासी जगप्रीत उर्फ जग्गा सिंह और जगजीत उर्फ जीतू के रूप में हुई हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ ईस्माइलाबाद थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। जिन्हें पुलिस अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी। पूछताछ के दौरान पुलिस अन्य तस्करों का पता लगाकर उन्हें भी गिरफ्तार करेगी।
इंस्पेक्टर सुखपाल का कहना है कि तस्कर जहां से भी यह नशा खरीद कर लाए थे और जहां सप्लाई करना था, उन्हें भी किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है, जल्द ही विक्रेता को काबू कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि अगर आपको कहीं भी नशा बिकता दिखाई दे तो एनसीबी के टॉल फ्री नंबर 90508-91508 पर सूचना दे सकते हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और सूचना देने वाले का नाम पता उजागर नहीं किया जाएगा।