केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने नूंह हिंसा पर अपनी सरकार पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि उनको इस शोभायात्रा में ले जाने के लिए किसने हथियार दिया। क्या कोई तलवार या लाठी-डंडे लेकर जाता है। उन्होंने कहा कि यह ग़लत था प्रोवोकेशन अपनी तरफ़ से हुआ, हालांकि ये मैं ये नहीं कहता की दूसरे पक्ष की गलती नहीं।
उन्होंने मोनू मानेसर पर सवाल उठाते हुए पूछा कि वह कौन लोग हैं, जो सोशल मीडिया पर वीडियो डाल रहे थे कि मैं शोभायात्रा में आऊंगा तुम्हारा दामाद बनकर, तुम हमें रोक नहीं सकते। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से ज़्यादा फ़ोर्स भेजने का आग्रह किया। जब उन्हें लगा कि पुलिस बल पर्याप्त नहीं, वे अपनी बात रखते हुए कहते। यह भी बताते हैं कि आज़ादी के बाद 75 साल में कभी भी नूंह में ऐसा नहीं हुआ, जो आज हुआ है।