➤ 1 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होगा UC कप क्रिकेट टूर्नामेंट, भारत की दो टीमों को मिला न्योता
➤ DPS पानीपत सिटी में 14 जुलाई को ट्रायल, U-14 और U-16 आयु वर्ग के लड़के-लड़कियों का चयन
➤ चुने गए खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले कैंप और स्कॉलरशिप का मिलेगा लाभ
समालखा, अशोक शर्मा
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड द्वारा हर साल आयोजित होने वाला UC कप क्रिकेट टूर्नामेंट इस बार भी केनबरा में 1 से 3 अक्टूबर तक खेला जाएगा। इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में 1000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। भारत से अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग की लड़के-लड़कियों की दो टीमों को खेलने का निमंत्रण मिला है, जिनका चयन 14 जुलाई को DPS पानीपत सिटी के क्रिकेट ग्राउंड में किया जाएगा।
इस चयन ट्रायल का आयोजन कैंडी मैंडी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट द्वारा किया जा रहा है। खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन निशुल्क रहेगा और चयनित खिलाड़ियों को पहले DPS परिसर में कैंप भी कराया जाएगा। इनमें से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी।
DPS पानीपत सिटी की प्रिंसिपल रोहिणी दहिया ने बताया कि इस प्रकार के टूर्नामेंट बच्चों को केवल क्रिकेट नहीं, बल्कि अन्य देशों की संस्कृति और शिक्षा को भी जानने का अवसर देते हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल का छात्र वारिस सिंह वर्ष 2024 में भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा रह चुका है और शानदार प्रदर्शन कर चुका है।
पिछले वर्ष भारतीय U-16 टीम ने टूर्नामेंट जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया था। प्रिंसिपल ने कहा कि खिलाड़ियों को ईमानदारी और समर्पण के साथ खेल में भाग लेना चाहिए ताकि वे एक दिन देश का नाम रोशन करें।
क्रिकेट कोच के अनुसार, भारतीय टीमें UC कप के अलावा सिडनी और केनबरा के स्कूलों से भी 3 मैच खेलेंगी जो 40 ओवर के होंगे। साथ ही, टीमों को 2 दिन का इंडोर प्रैक्टिस सेशन भी मिलेगा, जिसे ऑस्ट्रेलिया के कोच संचालित करेंगे। यह ऑस्ट्रेलिया दौरा 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक रहेगा।