Untitled design 19

समधी को मिला सोने और 300 बारातियों को गिफ्ट में दिए चांदी के हेलीकॉप्टर, दिव्‍यांग ने बहन की शादी में रच दिया इतिहास

हरियाणा

● मेवात में दिव्यांग भाई ने बहन की हेलीकॉप्टर से कराई विदाई
● समधी को मिला सोने का हेलीकॉप्टर, नकद 2.51 लाख व 19 सीटर बस
● शादी में 300 बारातियों को भेंट किए गए चांदी के हेलीकॉप्टर

Golden Farewell:: हरियाणा के मेवात जिले में एक ऐसी शादी देखने को मिली, जो वर्षों तक याद रखी जाएगी। इस अनोखी शादी में एक दिव्यांग भाई ने अपनी बहन की विदाई हेलीकॉप्टर से करवाई, जो उसका वर्षों पुराना सपना था। सोमवार सुबह करीब 9:15 बजे इस सपने को साकार करते हुए उसने अपनी बहन को हेलीकॉप्टर में विदा किया।

Whatsapp Channel Join

Untitled design 20

स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह पहली बार था जब इलाके में किसी शादी में इतने भव्य इंतजाम किए गए। शादी में करीब तीन सौ बारातियों को चांदी से बने छोटे हेलीकॉप्टर गिफ्ट किए गए। विदाई के समय समधी को सोने का छोटा हेलीकॉप्टर, दो लाख इक्यावन हजार रुपए नकद, एक 19 सीटर यात्री बस, और साथ ही घर-गृहस्थी का पूरा सामान भेंट में दिया गया।

लोगों का कहना है कि उन्होंने कई शादियां देखी हैं, लेकिन ऐसी भव्यता और भावनात्मक जुड़ाव वाली शादी पहले कभी नहीं देखी। दिव्यांग भाई की यह कोशिश न केवल अपनी बहन के लिए खास रही, बल्कि पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई।