हरियाणा के फतेहाबाद के गांव बिसला के पास ट्रक में चालक फांसी के फंदे पर लटका मिला। आसपास के लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और परिजनों को सूचित किया। सीन ऑफ क्राइम की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। मृतक की पहचान जींद के गांव बिड़ताना निवासी सूरजभान के रूप में हुई है। वह पिछले कई सालों से ट्रक पर चालक था और ट्रक में ही सोया करता था।
मामले के मुताबिक सदर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि वीरवार सुबह डायल 112 को किसी ने सूचना दी कि ट्रक के पीछे डाले के ऊपर जो सपोर्ट होती है उस पर फांसी लगाकर किसी ने आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और शव फंदे पर लटका मिला। सीन ऑफ क्राइम टीम भी मौके पर पहुंची और जांच की। बताया जा रहा है कि चालक सूरजभान मानसिक रूप से परेशान था। इसी के चलते आत्महत्या की है। मामले में परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।