Narcotic capsules in Yamunanagar

Yamunanagar : 1.35 लाख के नशीले कैप्सूल पकड़े, बाजार में कीमत करीब 60 लाख रुपये, रिहायशी मकान में रखे थे कैप्सूल, एक आरोपी गिरफ्तार

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

हरियाणा के जिला यमुनानगर में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। टीम ने नशे के एक बड़े जखीरा को पकड़ा है। एक व्यक्ति से 1 लाख 35000 रुपये के नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं, जिसकी बाजार में कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने यह नशे का जखीरा रिहायशी इलाके में एक मकान से बरामद किया गया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गौरतलब है कि हरियाणा में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नशे और नशा तस्करों को पकड़ने में लगातार कामयाबी हासिल कर रही है। इस बार यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम के हाथ एक बड़ा नशा तस्कर लगा है। जिसकी पहचान गांव पांजुपुर निवासी देवेंद्र कश्यप के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह खजूरी में अपना एक मेडिकल स्टोर चलता है। टीम को सूचना मिली कि आरोपी ने अपने घर के पीछे एक मकान में नशीले कैप्सूल रखे हुए हैं। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मार कार्रवाई की तो मौके से करीब 1 लाख 35 हजार रुपये के नशीले कैप्सूलों का जखीरा बरामद किया गया।

केप्सूल 1

इस संबंध में यमुनानगर की एएसपी हिमाद्री कौशिक ने बताया कि बाजार में इन कैप्सूल की कीमत करीब 60 लाख रुपये है। अल्प्रेक्स, ट्रामाडोल, अल्प्रेक्सजोराम जैसी नशीली गोलियां मौके से मिली है। हिमाद्री कौशिक का कहना है कि अभी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन इसके गैंग से जुड़े बाकी लोग अगर इस काम में हैं तो उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी देवेंद्र का आपराधिक रिकार्ड भी खांगाला जाएगा। इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि आरोपी नशे के केस में पहले कभी गिरफ्तार तो नहीं हुआ।

एएसपी यमुनानगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *