मधुमक्खियों ने रोक दी Indigo की फ्लाइट पढ़ें पूरी खबर1

हरियाणा में बुजुर्ग बने नशे के सौदागार, यहां जमीन के नीचे छुपा रखा था नशे का सामान, ऐसे हुआ पर्दाफाश

हरियाणा

➤ पट्टीकल्याणा गांव में खाली प्लॉट और लोढा बस्ती के कमरे में छुपाया गया था मादक पदार्थ
➤ CIA-2 की टीम को मिली गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी, दीवारों और ज़मीन में दबा मिला गांजा
➤ आरोपी चंद्र पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आया, कोर्ट से रिमांड लेकर होगी कड़ी पूछताछ

विस्तृत खबर:
हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 46 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। यह गांजा पट्टीकल्याणा गांव के एक खाली प्लॉट और लोढा बस्ती में स्थित सुनसान कमरे में दबाकर रखा गया था।

Whatsapp Channel Join

डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि पुलिस की सीआईए टू यूनिट को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर दोपहर में रेड पार्टी बनाई गई और लोढा बस्ती में छापा मारा गया। वहां एक सुनसान कमरे की दीवारों और ज़मीन की खुदाई की गई। खुदाई में ढाई फीट नीचे से कट्टों में बंद गांजा पत्ती बरामद की गई।

बरामद मादक पदार्थ का वजन 46 किलो निकला, जो भारी मात्रा में अवैध तस्करी को दर्शाता है। मौके से आरोपी चंद्र (60) को गिरफ्तार किया गया है, जो पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आया है लेकिन लंबे समय से इस धंधे में संलिप्त बताया जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा, ताकि उसके नेटवर्क और दूसरे साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।