DRUGS

Radaur में खुलेआम बिक रहा नशा, Drug Smugglers की Video हो रही Viral

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

हरियाणा में नशे की जड़े लगातार फैलती जा रही है। नशा युवाओं को इस कदर जकड़े हुए हैं कि उन्हें कोई भी सुनसान जगह मिल जाती है तो वह वहीं नशा करने लग जाते हैं। रादौर में इन दोनों नशा तस्करों की वीडियो खूब वायरल हो रही है।

DRUGS

यमुनानगर जिले के रादौर में नशा तस्करों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। युवाओं को नशा खुलेआम परोसा जा रहा है। इन दिनों रादौर में नशा तस्करों की वीडियो भी वायरल हो रही है। जिसमें नशा तस्कर पैसे लेकर नशा देते हुए दिखाई दे रहे हैं। शहर में बढ़ते नशे को लेकर ग्रामीण लगातार पुलिस की चौखट तक पहुंच रहे हैं।

Screenshot 1871

ग्रामीणों का कहना है कि रादौर की डेहा बस्ती में काफी नशा तस्कर है। वह न सिर्फ रादौर बल्कि यूपी, राजस्थान और पंजाब तक नशे की सप्लाई कर रहे हैं। रादौर में युवा कभी अनाज मंडी की सुनसान जगह तो कभी शमशान घाट में बैठकर नशे की डोज ले रहे हैं। श्मशान घाट में दिखाई दे रही यह नशे की सामग्री बताने के लिए काफी है कि किस कदर युवाओं में नशा बढ़ चुका है।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 1875

ग्रामीण कहना है कि अगर युवाओं को नशे के प्रति नहीं रोका गया तो आने वाली पीढ़ियां बर्बाद हो जाएगी। हम लगातार प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को इस बाबत बता चुके हैं लेकिन पुलिस नशे को रोकने में नाकाम साबित हो रही है।

Screenshot 1876

रादौर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह का कहना है कि जब हम नशा तस्करों को पकड़ने जाते हैं तो वह पिटबुल को आगे कर देते हैं। इस बाबत हम अधिकारियों से बात भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा रादौर में नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए हमने कई मामले दर्ज भी किए है। हमारी कोशिश रहेगी कि रादौर से नशे को पूरी तरह से खत्म किया जाए।