हरियाणा में नशे की जड़े लगातार फैलती जा रही है। नशा युवाओं को इस कदर जकड़े हुए हैं कि उन्हें कोई भी सुनसान जगह मिल जाती है तो वह वहीं नशा करने लग जाते हैं। रादौर में इन दोनों नशा तस्करों की वीडियो खूब वायरल हो रही है।

यमुनानगर जिले के रादौर में नशा तस्करों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। युवाओं को नशा खुलेआम परोसा जा रहा है। इन दिनों रादौर में नशा तस्करों की वीडियो भी वायरल हो रही है। जिसमें नशा तस्कर पैसे लेकर नशा देते हुए दिखाई दे रहे हैं। शहर में बढ़ते नशे को लेकर ग्रामीण लगातार पुलिस की चौखट तक पहुंच रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि रादौर की डेहा बस्ती में काफी नशा तस्कर है। वह न सिर्फ रादौर बल्कि यूपी, राजस्थान और पंजाब तक नशे की सप्लाई कर रहे हैं। रादौर में युवा कभी अनाज मंडी की सुनसान जगह तो कभी शमशान घाट में बैठकर नशे की डोज ले रहे हैं। श्मशान घाट में दिखाई दे रही यह नशे की सामग्री बताने के लिए काफी है कि किस कदर युवाओं में नशा बढ़ चुका है।

ग्रामीण कहना है कि अगर युवाओं को नशे के प्रति नहीं रोका गया तो आने वाली पीढ़ियां बर्बाद हो जाएगी। हम लगातार प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को इस बाबत बता चुके हैं लेकिन पुलिस नशे को रोकने में नाकाम साबित हो रही है।

रादौर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह का कहना है कि जब हम नशा तस्करों को पकड़ने जाते हैं तो वह पिटबुल को आगे कर देते हैं। इस बाबत हम अधिकारियों से बात भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा रादौर में नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए हमने कई मामले दर्ज भी किए है। हमारी कोशिश रहेगी कि रादौर से नशे को पूरी तरह से खत्म किया जाए।