थाना माडल टाउन की आठ मरला चौकी पुलिस ने पुलिस के साथ जान पहचान का भय दिखाकर राज नगर निवासी युवक से दर्ज अभियोग में सहायता करने के नाम पर जबरन 1 लाख रूपये की वसूली करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सतीश निवासी राज नगर के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को रविवार देर रात राज नगर से गिरफ्तार किया।
आठ मरला चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आठ मरला चौकी में राज नगर निवासी सुमित ने शिकायत देकर बताया था कि उसका भाई एक लड़की को लेकर भाग गया था। इस संबंध में थाना में अभियोग दर्ज होने पर उन्होंने दोनों की तलाश कर भाई को थाना में पेश कर दिया था। पड़ोस में रहने वाले सतीश को इस बात का पता चला तो उसने पुलिस के साथ अपनी अच्छी जान पहचान होने की बात कही। सतीश ने उसके भाई को छुड़ाने के लिए एक लाख रूपये देने के लिए कहा। सतीश ने दबाव बनाकर उसने 70 हजार रूपये खाते में डलवा लिए व 30 हजार रूपये कैश ले लिए। पैसे लेने के बाद सतीश किसी को इस बारे में बताने पर भाई को बड़े मुकदमें में फसवाने व जान से मारने की धमकी देने लगा। सतीश ने दबाव बनाकर जबरन उनसे 1 लाख रूपये ले लिए। शिकायत पर थाना माडल टाउन में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामलें की जांच व आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सतीश के कब्जे से वसूली के 1 लाख रूपये बरामद कर पूछताछ के बाद सोमवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। पानीपत जिला पुलिस की आमजन से अपील अगर कोई भी व्यक्ति इस प्रकार का भय दिखाकर उनसे जबरन वसूली करता है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
