पुरानी रंजिश के चलते युवक को लाठी-डंडों के साथ बेरहमी से पीटा, मौत

सोनीपत हरियाणा

सोनीपत के जांटी कलां में गांव के ही लोगों ने एक युवक के सिर में लाठी-डंडों से हमला कर घायल करने मामला सामने आया है। हमलावर युवक को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। मामले की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की हालत गंभीर देखते हुए परिजनों से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक की बहन की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

222 12

पुलिस के अनुसार जांटी कलां निवासी जॉनी सब्जी का कारोबार करता था। 35 वर्षीय जॉनी शादीशुदा था और उनका एक बेटा है। जॉनी की बहन ने बताया कि भाई के दोस्तों ने उन्हें फोन करके बुलाया था और जॉनी उन्हीं के साथ उठता बैठता था। घर से जाने के 20 मिनट बाद उनका दोस्त घर पर जोनी के चौक में पड़े होने की सूचना देने पहुंचा। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो जॉनी के सिर में काफी चोट लगी थी। भाई बेसुध पड़ा था और खून बह रहा था। परिजन जॉनी को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चोट ज्यादा होने के कारण उन्हें एक से दूसरे अस्पताल में रेफर किया जाता रहा। इसके बाद परिजनों ने जॉनी को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आरोप है कि उसके भाई की पुरानी रंजिश के चलते हत्या की गई है।

वीडियों बनाने का लगाया आरोप

मृतक की बहन ने बताया कि भाई की लाठी-डंडों से पिटाई करने के बाद मौके पर कई युवकों ने वीडियो भी बनाई है। इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही जगदीश व उसके भांजे सहित अन्य लोगों पर मिलकर जॉनी की हत्या की है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत देकर इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है, ताकि आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जा सके।

भाई और मां ने भी लगाएं आरोप

मृतक के भाई रवि का कहना है कि हादसे के दौरान उसके भाई के साथ मौके पर परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। गांव के जगदीश के साथ जॉनी का पहले कोई झगड़ा हुआ था। जब उन्हें जॉनी बेसुध मिला तो इस दौरान जगदीश का भांजा मौके पर मौजूद था। वहीं जॉनी की मां ने आरोप लगाया कि वह धार्मिक स्थल पर गई हुई थी। गांव के दबंग लोगों ने मिलकर उसके बेटे की हत्या की है।