marpit

Haryana में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने किया परिवार पर हमला, एक की मौत

हरियाणा पलवल

Haryana के पलवल में पुरानी रंजिश के चलते दबंग युवकों ने एक परिवार के छह लोगों को बुरी तरह पीटा। घायलों में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मारपीट के मामले में हत्या की धारा जोड़ दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।

हथीन थाना प्रभारी छत्रपाल के अनुसार, कुकरचाटी गांव निवासी रहीश ने शिकायत में बताया कि 7 जून को उसका भतीजा अफजल और सब्बीर सास के इलाज के लिए पैसे जमा करने हथीन सीएचसी सेंटर जा रहे थे। उसी दौरान गांव के अख्तर, इलियास, अजरू, साहिद, रिजवान, हामिद, आबिद, जाकिर, आमिर, सलीम, कमरू, आकिल, असगर और तीन-चार अन्य रिश्तेदारों ने उन्हें घेर लिया और लाठी, डंडा, फरसा, देसी कट्टा व अन्य हथियारों से हमला कर दिया।

हमले की घटना

Whatsapp Channel Join

झगड़े का शोर सुनकर रहीश, उसका भाई बरकत, हकमुद्दीन, उमर मोहम्मद और वली मोहम्मद मौके पर पहुंचे और अफजल को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल सभी लोग खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। इसी बीच आरोपियों ने अफजल की जेब से 42 हजार रुपए और मोबाइल फोन लूट लिया।

गांववालों की मदद

शोर सुनकर गांव के निवासी करीमा, इदरीश, तालिम और मुबारिक ने पहुंचकर घायलों को बचाया। आरोपी जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर चले गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने अफजल की गंभीर हालत देखते हुए उसे दिल्ली अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह पांच बजे उसकी मौत हो गई।

पुलिस की कार्रवाई

थाना प्रभारी छत्रपाल ने बताया कि अफजल की मौत झगड़े में लगी चोटों के कारण हुई है। इसलिए मारपीट के मामले में हत्या की धारा जोड़कर आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर भेजी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अन्य खबरें