death of a pregnant woman

Jhajjar में गर्भवती महिला की मौत पर परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर सड़क पर लगाया जाम

झज्जर बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जिला झज्जर में शुक्रवार को देर शाम निजी अस्पताल आशा किरण में हुई एक गर्भवती महिला की दुखद मौत से शहर में आंदोलन मच गया। महिला के परिजन डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे और सड़कों पर जाम बंद कर दिया गया। मौके पर बेरी एसडीएम रविंद्र कुमार, डीएसपी शमशेर सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे और जाम को खुलवाने का प्रयास किया।

मृतका का नाम पिंकी था और वह 35 वर्षीय छावनी मोहल्ला की निवासी थी। डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि पिंकी को 30 नवंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था और शुक्रवार को उसकी डिलीवरी होनी थी, लेकिन दौरान ही महिला की जान चली गई। महिला के शिशु को सुरक्षितता से बचाया गया और उसे रोहतक में भर्ती कराया गया है।

परिवार ने डॉक्टरों और स्टाफ पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं और लिखित शिकायत भी दी है। मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच शुरू की है और जल्द ही रिपोर्ट आने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी। इसके अलावा, रोहतक पीजीआई में डॉक्टरों का बोर्ड महिला की पोस्टमॉर्टम करेगा और इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। अस्पताल के बाहर हंगामा कर रहे परिजनों ने सुरक्षा करने के लिए पुलिस को कार्रवाई करने की भरपूर आश्वासन दी है। यह सामग्री पर आधारित जांच के बाद ही आगे की कदम उठाए जाएंगे।

Whatsapp Channel Join