Faridabad में बुधवार तड़के एक भीषण हादसे में डंपर चालक की जान चली गई। मांगर इलाके में सड़क किनारे खड़े एक खराब ट्रक से बेकाबू डंपर टकरा गया, जिसमें चालक बलिराम मेहता (44) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और राहत कर्मियों ने केबिन काटकर मृतक के शव को बाहर निकाला। बलिराम के तीन बच्चे हैं, जो बिहार में रहते हैं।
डंपर चलाते हुए करता था गुजारा
मृतक बलिराम मेहता, बिहार के सहरसा जिले के मक्कारी गांव का रहने वाला था। उसके भाई रुदल मेहता ने बताया कि बलिराम पिछले 3-4 वर्षों से पाली क्रेशर जोन में टुंडा नाम के एक व्यक्ति के यहां डंपर चलाने का काम कर रहा था। हादसे की सूचना पुलिस ने सुबह करीब 3 बजे फोन पर दी।
केबिन में फंसे शव को काटकर निकाला गया
पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त डंपर की रफ्तार तेज थी। टक्कर के बाद बलिराम डंपर के केबिन में फंस गया, जिसे काटकर बाहर निकाला गया। परिजन जब तक अस्पताल पहुंचे, तब तक पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी।
परिवार के सामने आर्थिक संकट, प्रशासन से मदद की मांग
रुदल ने बताया कि बलिराम अपने घर का इकलौता कमाने वाला था। उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें से एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि एक बेटा और दूसरी बेटी अभी अविवाहित हैं। रुदल ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि बलिराम के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, ताकि वे इस मुश्किल घड़ी में कुछ राहत पा सकें।