bike accident

Dumper ने मारी Bike सवार दो लोगों को टक्कर, एक की मौत दूसरा गंभीर रुप से घायल

चरखी दादरी हरियाणा

चरखी दादरी के कलियाणा जलघर के पास रात को एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गभींर रुप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही झोझूकलां थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी डंपर चालक पर केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कलियाणा जलघर के पास रात हादसा हुआ जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। मृतक का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल में करवा दिया गया है। मृतक की पहचान कलियाणा निवासी मुकेश के रुप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी चालक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वेल्डिंग का काम करता था मुकेश

Whatsapp Channel Join

जानकारी के अनुसार कलियाणा निवासी मुकेश शहर के रोहतक रोड पर वेल्डिंग का काम करता था। वो पिछले कई सालों से अपने गांव से दादरी बाइक पर आवाजाही करता था। सोमवार शाम करीब साढ़े 7 बजे वो दुकान से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। जब वो कलियाणा मोड़ के समीप पहुंचा तो दगड़ोली निवासी विनय ने उससे लिफ्ट मांग ली। मुकेश ने विनय को बाइक पर बैठा लिया और वो दोनों गांव की तरफ चल पड़े। जब वो कलियाणा जलघर के समीप पहुंचे तो एक डस्ट से भरे एक डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक कच्चे में जा गिरी जबकि डंपर भी सड़क किनारे पलट गया।

मुकेश ने मौके पर ही तोड़ा दम

बाइक चालक मुकेश हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, विनय को चोटें लगीं और घायलावस्था में उसे सिविल अस्पताल लाया गया। मुकेश के तीन बच्चे हैं जिनमें दो बेटियां व एक बेटा है।

रोहतक रोड के दुकानदारों ने जताया शोक

मुकेश का दादरी शहर से जुड़ाव पिछले करीब 20 सालों से था। उसके व्यवहार बेहद शालीन था और इसकी चर्चा मंगलवार सुबह अस्पताल पहुंचे लोगों के बीच भी रही। वहीं, हादसे में साथी की मौत होने पर रोहतक रोड निवासी दुकानदारों ने शोक जताया।