हरियाणा में करनाल के तरावड़ी में डंफर की चपेट में आने से एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। घटना रेलवे रोड पर बंसल धर्मकांटा के सामने हुई। मृतक की शिनाख्त हीरालाल यादव निवासी दरभंगा के रूप में हुई है। मृतक चार बेटियों का पिता था। परिवार के पालन पोषण के लिए ही वह करनाल में काम करने के लिए आया हुआ था। वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी भिजवा दिया। आज शव का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस ने आरोपी डंफर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हीरा लाल तरावड़ी की ही एक राइस मिल में मजदूरी का काम करता था। बताया जा रहा है कि हीरालाल रेलवे रोड पर कुछ काम के लिए आया हुआ था। वह एक डंफर के पीछे था। इस बीच डंफर चालक ने बैक करते हुए हीरालाल को टक्कर मारी। हीरालाल के पैर टायरों के नीचे कुचले हुए थे। हादसा होता देख आरोपी मौके से फरार हो गया और मजदूर तड़प-तड़प कर मर गया। किसी ने भी उस पर ध्यान नहीं दिया। काफी देर तक शव सड़क पर ही पड़ा रहा।
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे
हादसे के बाद तरावड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। उसने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिसमें पूरी घटना के कारणों का खुलासा हो गया। इसके बाद मजदूर के पास मौजूद थैले की तलाशी ली गई। जिसमें से एक आधार कार्ड बरामद हुआ और इसी के जरिए मृतक की पहचान हो पाई। तरवाड़ी थाना के एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सोमवार देर रात को मजदूरी की मौत की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर देगी।