रोहतक में कांग्रेस पार्टी के कलानौर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की आवाज दबाने के लिए ईडी सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहां कि भारतीय जनता पार्टी मुझसे इस कदर डरी हुई है कि पूरी सरकार ने रोहतक में ही डेरा डाल दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अबकी बार भाजपा की चलने वाली नहीं है और लोकसभा तथा हरियाणा विधानसभा के नतीजे दिखा देंगे कि जनता का विश्वास कांग्रेस के प्रति किस कदर बढ़ा हुआ है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं की आवाज को दबाने के लिए ईडी और सीबीआई का प्रयोग कर रही है और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बार-बार पूछताछ करने के लिए बुलाया जा रहा है। वह भी इसी का नतीजा है। लेकिन वह उनकी आवाज को नहीं दबा सकते हैं। साथ ही उनका कहना है कि रोहतक लोकसभा सीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है। इसी वजह से हरियाणा सरकार के मौजूदा मुख्यमंत्री से लेकर भाजपा के बड़े-बड़े नेता रोहतक में ही डेरा डाले हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी चाहे कितने ही राम नाम के नारे लगा रही हो पर राम और जनता कांग्रेस पार्टी के साथ है। उन्होंने कहा कि रोहतक में डेरा डालने की बजाय इनको अपने साढ़े 9 साल के शासनकाल में जनता के काम करने चाहिए थे। अगर जनता के काम किए होते तो आज इस तरह की नौबत ना आती। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने तो भ्रष्टाचार की हदों को पार कर दिया है।