आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने एक विशेष रणनीति के तहत कॉलेज के विद्यार्थियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनवाया है। इससे स्पष्ट होता है कि भारतीय जनता पार्टी की नजर अब 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए नए वोटरों को अपने पक्ष में करने पर रहेगी। रोहतक स्थित लालनाथ हिंदू कॉलेज में किए गए राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने शिरकत की।
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन में 18 से 25 वर्ष के युवाओं की जो भूमिका रही है वही भूमिका अब भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए अपेक्षित है। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी तो पक्की है लेकिन उसके विपरीत राहुल गांधी की गारंटी कच्ची है। कांग्रेस अपने हित में काम करती है जबकि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय हित में काम करती है। वही मोदी का संबोधन सुनने के बाद युवाओं ने भी कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित हुए हैं।
पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवाओं को मोदी द्वारा संबोधित करना युवाओं को देश की प्रगति और 2047 तक भारत को विकसित बनाने में योगदान देने के लिए प्रेरित करना रहा है। भारतीय जनता पार्टी हमेशा लोगों के बीच में रहती है और लोगों के लिए काम करती है। जब सरकार में होते हैं तो सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के लोगों को दी गई गारंटी पक्की है और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बनाई गई नीतियों से आज देश का युवा प्रभावित है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अलग-अलग कांग्रेस की दो यात्राएं चल रही हैं इससे साफ होता है कि कांग्रेस देश व प्रदेश के हित में काम ना करके अपने हित में काम करती है। कांग्रेस परिवारवाद ,जातिवाद और संप्रदायवाद से बाहर नहीं निकल पा रही है इसलिए मोदी की गारंटी तो पक्की है लेकिन राहुल गांधी की गारंटी कच्ची है।