Dharam Singh Choukkar

Haryana के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर पर ED की नजर, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलाश जारी

हरियाणा पानीपत राजनीति विधानसभा चुनाव

Haryana के पानीपत जिले की समालखा विधानसभा से पूर्व कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलाश रही है। शुक्रवार शाम ED की चार गाड़ियों का दल उनके आवास पर पहुंचा, लेकिन छौक्कर वहां मौजूद नहीं थे। परिवार से पूछताछ के बाद, ED की टीम दो घंटे बाद खाली हाथ लौट गई।

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले छौक्कर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी के आदेश जारी किए थे। कोर्ट ने छौक्कर को सरेंडर करने का आदेश दिया था, लेकिन उन्होंने इसका पालन नहीं किया। चुनाव के दौरान उन्होंने प्रचार भी किया, जिससे हाईकोर्ट ने चिंता जताई थी कि जब वारंट जारी हुआ है, तो वह प्रचार कैसे कर रहे हैं।

छौक्कर के बेटे पहले ही गिरफ्तार, करोड़ों की संपत्ति जब्त

ED ने 14 महीने पहले धर्म सिंह छौक्कर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। मामला गुरुग्राम पुलिस की FIR से जुड़ा है, जिसमें छौक्कर की कंपनी साई आइना फर्म्स प्राइवेट लिमिटेड पर 1,497 लोगों से 360 करोड़ रुपए लेकर घर देने का वादा न निभाने का आरोप है। इस केस में पहले ही छौक्कर के बेटे सिकंदर सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। जुलाई 2023 में ED ने उनके गुरुग्राम स्थित प्रोजेक्ट्स और संपत्तियों पर छापेमारी कर करोड़ों की संपत्ति और वाहनों को जब्त किया था।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *