यमुनानगर में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकाना पर करीब 60 घंटे से ईडी के अधिकारी मीनिंग से जुड़े दस्तावेज को खंगालने में जुटे हुए हैं। लेकिन ईडी की कार्रवाई अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है। जिससे पूर्व विधायक दिलबाग सिंह की चिंताएं और बढ़ती जा रही है। कल दे रात पूर्व विधायक दिलबाग सिंह पर ईडी की शिकायत पर दो मामले भी दर्ज हुए हैं।
पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर ईडी की रेड से पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन ईडी के अधिकारी अभी भी दस्तावेजों को खंगालने में लगे हुए हैं। पूर्व विधायक दिलबाग सिंह की मुश्किलें उसे वक्त बढ़ गई जब कल देर रात प्रताप नगर थाने में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। एसीपी हिमाद्री कौशिक ने बताया कि पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के खिलाफ दो पर्चे दर्ज किए गए हैं जिसमें एक आर्मस एक्ट और दूसरा एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।

एएसपी का कहना है कि उनके पास एक्साइज विभाग की तरफ से एक शिकायत आई थी जिसके बिनाह पर हमने एक्साइज एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। वहीं पर अवैध हथियारों को लेकर भी उन्होंने बताया कि अभी जांच की जाएगी कि उनके पास कितने हथियारों के लाइसेंस हैं, कितने कारतूस मिले, उनको लेकर भी एएसपी ने जांच का विषय बताया।