ED RAID

Panipat में ED की छापेमारी, JJP नेता का अवैध खनन का धंधा पकड़ा, 9 लाख का लगाया जुर्माना

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने पानीपत जिले के गांव बाल जाटान में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की। यहां एक जजपा नेता की पोकलेन मशीन पकड़ने के बाद उस पर नौ लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। ईडी की कार्रवाई के बाद दिनभर यमुना क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा।

हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो की ओर से शराब और अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत राज्य प्रवर्तन ब्यूरो की टीम पानीपत के बाल जाटान गांव पहुंची। इससे पहले टीम ने खनन विभाग के अधिकारियों और मतलौडा पुलिस को भी साथ लिया। बाल जाटान गांव में दबिश के दौरान टीम के पहुंचते ही खनन कर रहे लोग मशीन छोड़कर फरार हो गए। ईडी ने यहां से पोकलेन मशीन को कब्जे में लेकर खनन विभाग को सौंप दिया है। खनन विभाग ने मशीन के मालिक जजपा नेता पर जुर्माना ठोका है। हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो के प्रमुख डॉ. अशविंद्र चावला के अनुसार, पानीपत के बाल जाटान गांव में अवैध खनन की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है।

खनन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बाल जाटान गांव में 870 मीट्रिक टन मिट्टी का अवैध खनन किया जा चुका है। अब तक यहां से करोड़ों रुपये की मिट्टी अवैध रूप से उठाई गई है। इसमें जजपा नेता का भी बड़ा हाथ पाया गया है। मौके से बरामद पोकलेन मशीन को जब्त कर खनन विभाग के हवाले कर दिया गया है। साथ ही मशीन के मालिक के खिलाफ खनन विभाग ने मतलौडा थाना पुलिस को शिकायत दी है। अब पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। विदित हो कि ईडी की टीम ने जजपा नेता का नाम सुरेंद्र काला लिखा है, जबकि इस नाम का कोई नेता नहीं है। मिलते-जुलते नाम के कारण लोगों में इसे लेकर संशय बना हुआ है।

Whatsapp Channel Join