हरियाणा के नारनौल में गैंगस्टर सुरेन्द्र उर्फ चीकू और लॉरेंस बिश्नोई के मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने नारनौल और आसपास की जगहों पर छापामारी की। तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के करीबियों के ऊपर की गई ईडी की कार्रवाई देर रात तक जारी रही। इस दौरान आठ स्थानों पर छापामारी की। ईडी शराब और खनन में कारोबारियों के यहां तलाशी ले रही है। इस मामले में ईडी रामपुरा गांव के पूर्व सरपंच नरेश उर्फ नरसी को पूछताछ के लिए साथ लेकर गई है।
इस दौरान ईडी की टीम कई जगहों से आवश्यक दस्तावेज जैसे बैंक की कॉपी, प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री और दूसरे दस्तावेज भी अपने साथ ले गई है। इन टीमों ने गांव रामपुरा, नारनौल के सेक्टर एक, केशव नगर, मेहता चौक, माली टिब्बा, गहली और गांव मोहनपुर में छापामारी की है। आरोपित गैंगस्टर सुरेन्द्र उर्फ चीकू पहले से ही तिहाड़ जेल में बंद है।
सुबह ही पहुंच गई ईडी की टीम
ईडी की टीम मंगलवार सुबह पांच बजे से पहले ही इन आठों ठिकानों पर पहुंच गई थी। गांव रामपुरा में पूर्व सरपंच नरेश उर्फ नरसी के घर में पहुंच गई और तलाशी शुरू कर दी। सीआरपीएफ के जवानों ने घर को घेर लिया और अंदर वाला व्यक्ति अंदर और बाहर वाला बाहर ही रह गया।
प्रॉपर्टी और शराब की कारोबारी
आरोप है कि नरेश गैंगस्टर सुरेन्द्र उर्फ चीकू के जयपुर और निमराना में प्रॉपर्टी और शराब कारोबार का संचालन करता है। धोलेड़ा के क्रशर जोन नंबर-3 का संचालन कर रहे दादरी के रहने वाले विनित चौधरी नारनौल के सेक्टर में रह रहे हैं। ईडी की टीम ने इनके घर की भी दिनभर तलाशी ली।
दिनभर चलती रही छापामारी
नारनौल के मेहता चौक पर अंशुल गोयल के मकान पर भी छापामारी की। अंशुल छापे के दौरान घर में मौजूद नहीं थे। गांव गहली के रहने वाले शेरसिंह उर्फ हैप्पी शराब कारोबार चलाते हैं, उनके घर में भी ईडी ने दिनभर तलाशी अभियान चलाया।
चचेरे भाई के यहां भी ईडी
इसी तरह गांव मोहनपुर में सुरेन्द्र उर्फ चीकू के घर में तलाशी ली गई। साथ ही चीकू के चचेरे भाई लीला उर्फ लीलू के नारनौल के केशव नगर मोहल्ला में स्थित घर में तलाशी ली। नारनौल के सेक्टर स्थित मकान नंबर 1833 में रह रहे चीकू के साले विकास के यहां भी ईडी की टीम ने दिनभर तलाशी अभियान चलाया।
बताया जा रहा है कि विकास भी मौके पर मौजूद नहीं था। विकास गांव बलाहा कलां का रहने वाला है और एअरफोर्स से सेवानिवृति के बाद चीकू के कारोबार की देखरेख करता है। नारनौल के माली टिब्बा में राजेश उर्फ बंटी शराब कारोबारी हैं और उनके यहां भी ईडी की टीम ने सुबह पांच बजे से लेकर देर रात तक तलाशी अभियान जारी रखा। इस दौरान ईडी के छापों को लेकर दिनभर चर्चाएं चलती रही और आरोपितों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।