ED raids the house of famous mining businessman Gurupreet Sabarwal in Yamunanagar

Yamunanagar में मशहूर खनन कारोबारी गुरुप्रीत सबरवाल के घर ईडी की छापेमारी

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

यमुनानगर में ईडी की टीम ने जाने माने मशहुर खनन कारोबारी गुरुप्रीत सबरवाल के घर छापेमारी की। ईडी की टीम आज सुबह खनन कारोबारी के सेक्टर 17 की कोठी नंबर 1049 में पहुंची। यह रेड जठलाना के घाट नंबर 14 से जारी हुए फर्जी ई-रवाना से जोड़कर देखी जा रही है। गुरुप्रीत सबरवाल मूल रुप से झारखंड के रहने वाला है। मगर लंबे समय से यमुनानगर में ही रह रहा है। सोमवार को अवैध खनन व मनी लॉड्रिंग मामले में इनेलो नेता अभय चौटाला के समधी और पूर्व विधायक दिलबाग सिंग के ठिकानों पर ईडी की रेड के बाद गुरुप्रीत सबरवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ईडी की टीम आज सुबह खनन कारोबारी गुरुप्रीत सबरवाल के घर पर पहुंची। एजेंसी ने चार जनवरी को उनके और सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र सिंह के यहीं छापेमारी की थी। पांच दिन तक चली तलाशी सोमवार को खत्म हुई। ईडी की टीम ने दिलबाग सिंह सहित उनके परिजनों के चार आईफोन भी जब्त किए है। प्रवर्तन निदेशालय ने दिलबाग सिंह के खिलाफ मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

छापेमारी खत्म होने के बाद ईडी ने दिलबाग सिंह और इसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया। दिलबाग के घर ईडी की टीम ने 100 घंटे से ज्यादा समय तक प्रॉपर्टी और बैंक डिटेल्स की पड़ताल की। दिलबाग और उनके सहयोगियों पर छापेमारी के दौरान ईडी की टीम ने विदेशी हथियार, 300 कारतूस, पांच करोड़ नकद और 100 से ज्यादा शराब की बोतलें बरामद की थी। यमुनानगर में उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट और एक्साइज एक्ट में दो केस दर्ज किए गए थे।

Whatsapp Channel Join