हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर भी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बाद स्कूली बच्चों से बात करेंगे। इसका उद्देश्य आने वाले दिनों में स्कूली बच्चों की बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों व अध्यापकों के साथ चर्चा करना है। ताकि विद्यार्थी परीक्षा को लेकर तनाव रहित रहे और अपनी परीक्षाएं अच्छे से दे पाएं। इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व डाइट प्राचार्य को पत्र जारी किया गया है। जारी पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि 12 फरवरी को सुबह साढ़े 9 बजे शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर वर्चुअल तरीके से स्कूलों में बच्चों व अध्यापकों के साथ जुड़ेंगे। इस दौरान हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान के अंतर्गत अध्यापकों व छात्रों को संबोधित करेंगे। इस दौरान शुभकामनाएं देंगे ताकि छात्र तनाव रहित परीक्षा दे सकें।
विद्यालय के स्टाफ व छात्रों को इस वार्ता से जुड़ने के लिए पंजीकरण करवाना होगा। एससीईआरटी द्वारा जारी पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि शिक्षा मंत्री वर्चुअल रूप से वार्तालाप करेंगे। साथ ही 12 फरवरी से पहले विद्यालय में कार्यरत स्टाफ, छात्र, अध्यापकों का पंजीकरण करवाया जाएगा। विद्यालय में योग क्लब एवं एक अध्यापक को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में किसी एक उप जिला शिक्षा अधिकारी, वरिष्ठ प्राचार्य, खंड शिक्षा अधिकारी जिले का नोडल ऑफिसर नियुक्त किया जाएगा।
