Cabinet Minister Kanwarpal Gurjar

Yamunanagar में कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री को आया माइनर अटैक, अचानक मंच पर गिरे Kanwarpal Gurjar, आनन-फानन में ले जाया गया अस्पताल

बड़ी ख़बर यमुनानगर राजनीति हरियाणा

हरियाणा के जिला यमुनानगर में विकसित भारत जन संकल्प यात्रा के दौरान जनसंवाद करते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान वह स्वीच देते हुए अचानक मंच पर गिर पड़े। आनन-फानन में मंत्री कंवरपाल गुर्जर को शहर के गाबा अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है। फिलहाल उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। चिकित्सकों की मानें तो कंवरपाल गुर्जर को माइनर हार्ट अटैक आया है। वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिक्षा मंत्री से फोन पर बात कर उनका हालचाल जाना है।

गौरतलब है कि यमुनानगर के गांव नाग्गल पट्टी में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान अचानक शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की तबीयत बिगड़ गई और वह मंच पर ही बैठ गए। उन्हें आनन-फानन में प्रताप नगर स्थित गाबा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। कंवरपाल गुर्जर के बड़े भाई अशोक कुमार बहादुरपुर का कहना है कि अब उनकी हालत में सुधार है। जनसंवाद कार्यक्रम के संबोधन के बाद कंवरपाल पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरित कर रहे थे। इस दौरान अचानक उन्हें चक्कर आ आया है। जिसके बाद वह अचानक बैठ गए।

तबीयत

कार्यक्रम से उन्हें आनन फानन में शहर के गाबा अस्पताल में लाया गया। जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सिविल सर्जन मनजीत सिंह और गाबा अस्पताल के डॉ. बीएस गाबा के अनुसार शिक्षा मंत्री को माइनर अटैक आया है। थकान की वजह से चक्कर आ गया था। अब उनका बीपी और धड़कन दोनों कंट्रोल में है।

Whatsapp Channel Join

वहीं शिक्षा मंत्री की तबीयत खराब होने की सूचना जैसी ही प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लगी तो उन्होंने कंवरपाल गुर्जर को फोन कर उनका कुशलक्षेम जाना। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डॉक्टरों से भी मंत्री की तबीयत के बारे में जानकारी ली।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर

मंत्री कंवरपाल ने खुद मुख्यमंत्री को फोन बताया अब उनकी तबीयत में सुधार है। उल्लेखनीय है इन दिनों प्रदेश में विकसित भारत जन संकल्प यात्रा के जनसंवाद कार्यक्रम चल रहे हैं। ऐसे में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल अपने हलके में कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।