Effect of Rajasthan Assembly elections

राजस्थान विधानसभा चुनाव का Haryana के नारनौल में भी दिख रहा असर, बाॅर्डर सील, वाहनों की जांच में जुटी Police

बड़ी ख़बर महेंद्रगढ़ हरियाणा

राजस्थान में चल रहे विधानसभा चुनाव का असर हरियाणा के नारनौल में भी दिखने को मिला। विधानसभा चुनाव के कारण राजस्थान की ओर जा रहे लोगों को लेकर सुरक्षा की बढ़ाई गई है। सभी रास्तों पर बैरिकेड्स लगाई गई हैं और वाहनों की गहन चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। गुरुग्राम और दिल्ली से राजस्थान जाने वाले लोगों की भीड़ नारनौल के बस अड्डे पर देखी जा रही है।

बता दें कि शनिवार को राजस्थान में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। जिसके चलते हरियाणा के गुरुग्राम और दिल्ली में रहने वाले राजस्थानी लोगों को 2 दिन से राजस्थान जाने में कठिनाई हो रही है। जिसके कारण नारनौल के बस अड्डे पर भी भारी भीड़ देखी जा रही है। रात के समय भी लोग बस अड्डे के बाहर खड़े रहे। वहीं वाहन के दिखाई देते ही राजस्थान की ओर जाने के लिए तैयार है, जो कि भीड़ के माहौल को देखते हुए भी किसी तरह राजस्थान में वोटिंग के समय तक पहुंचना चाहते है।

राजस्थान सीमा के करीब हरियाणा में भी शराब के ठेके बंद

Whatsapp Channel Join

बता दें कि नारनौल जिले में राजस्थान सीमा के करीब स्थित है और इसके चारों ओर विभिन्न विधानसभा सीटें हैं। जिसके कारण वहां चुनाव संबंधित गतिविधियों में बढ़ी है। राजस्थान की ओर जाने वाले वाहनों की गहनता से चेकिंग हो रही है, ताकि चुनाव के दौरान कोई अनियमितता ना हो। सीमा के करीब हरियाणा में भी शराब के ठेकों को राजस्थान सरकार द्वारा बंद करवाया गया है, जो कि शाम के 6 बजे तक बंद रहेंगे।