राजस्थान में चल रहे विधानसभा चुनाव का असर हरियाणा के नारनौल में भी दिखने को मिला। विधानसभा चुनाव के कारण राजस्थान की ओर जा रहे लोगों को लेकर सुरक्षा की बढ़ाई गई है। सभी रास्तों पर बैरिकेड्स लगाई गई हैं और वाहनों की गहन चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। गुरुग्राम और दिल्ली से राजस्थान जाने वाले लोगों की भीड़ नारनौल के बस अड्डे पर देखी जा रही है।
बता दें कि शनिवार को राजस्थान में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। जिसके चलते हरियाणा के गुरुग्राम और दिल्ली में रहने वाले राजस्थानी लोगों को 2 दिन से राजस्थान जाने में कठिनाई हो रही है। जिसके कारण नारनौल के बस अड्डे पर भी भारी भीड़ देखी जा रही है। रात के समय भी लोग बस अड्डे के बाहर खड़े रहे। वहीं वाहन के दिखाई देते ही राजस्थान की ओर जाने के लिए तैयार है, जो कि भीड़ के माहौल को देखते हुए भी किसी तरह राजस्थान में वोटिंग के समय तक पहुंचना चाहते है।
राजस्थान सीमा के करीब हरियाणा में भी शराब के ठेके बंद
बता दें कि नारनौल जिले में राजस्थान सीमा के करीब स्थित है और इसके चारों ओर विभिन्न विधानसभा सीटें हैं। जिसके कारण वहां चुनाव संबंधित गतिविधियों में बढ़ी है। राजस्थान की ओर जाने वाले वाहनों की गहनता से चेकिंग हो रही है, ताकि चुनाव के दौरान कोई अनियमितता ना हो। सीमा के करीब हरियाणा में भी शराब के ठेकों को राजस्थान सरकार द्वारा बंद करवाया गया है, जो कि शाम के 6 बजे तक बंद रहेंगे।