major accident

Panipat में हादसे का लाइव वीडियो, बुजुर्ग की मौत

हरियाणा पानीपत

Panipat के मतलौड़ा में पुलिस की डायल 112 पीसीआर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। ओसर रोड पर खड़ी पुलिस की गाड़ी का दरवाजा अचानक खोलने से पीछे से आ रही बाइक टकरा गई, जिससे एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के दौरान डायल 112 पुलिस ने अचानक गाड़ी रोक दी और बिना देखे दरवाजा खोल दिया। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक दरवाजे से टकरा गई, और बाइक पर सवार बुजुर्ग सड़क पर गिर गए। गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

वीडियो वायरल, पुलिस पर उठे सवाल

इस दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस सतर्क होती, तो यह हादसा टल सकता था। मामले को लेकर स्थानीय लोग गंभीर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें