FIR against Elvish Yadav in Haryana

FIR against Elvish Yadav : एल्विश यादव की एक बार फिर बढ़ी मुश्किलें, Gurugram में मुकदमा दर्ज, इस youtuber से मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप

गुरुग्राम बड़ी ख़बर हरियाणा

FIR against Elvish Yadav in Haryana : बिग बॉस के विनर एवं मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ हरियाणा के जिला गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाना में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। वारदात के बाद से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एल्विश यादव एक युवक की पिटाई करता नजर आ रहा है।

गौरतलब है कि वायरल वीडियो में एल्विश यादव जिस शख्स को पीटते नजर आ रहा है, वह सोशल मीडिया पर Maxtern नाम से मशहूर यूट्यूबर सागर ठाकुर हैं। बताया जा रहा है कि एल्विश यादव ने सागर ठाकुर को गुरुग्राम मिलने के लिए बुलाया था। जिसके बाद उसके साथ मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि एल्विश यादव कुछ साथियों के साथ सागर ठाकुर को पीट रहा है। पीड़ित यूट्यूबर की शिकायत के बाद एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।

एल्विश 11

बता दें कि यूट्यूबर सागर ठाकुर ने आरोप लगाया है कि उन पर बेरहमी से हमला कर मारपीट की गई है। पीड़ित का आरोप है कि एल्विश यादव ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। सागर ठाकुर का कहना है कि सारे सबूत इंटरनेट पर उपलब्ध हैं, लेकिन जब वह मुकदमा दर्ज करवाने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे तो एसएचओ ने इसे आईपीसी 147, 149, 323 और 506 के तहत दर्ज किया। दुर्भाग्य से यह जमानती धाराएं हैं और हत्या के प्रयास के स्पष्ट सबूत के बावजूद कोई गैर-जमानती धाराएं नहीं लगाई गई हैं।

एल्विश 12

यूट्यूबर सागर ठाकुर ने गुरुग्राम पुलिस, उपायुक्त के साथ हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को टैग करते हुए लिखा है कि एल्विश के खिलाफ हत्या के प्रयास के लिए गैर जमानती धारा के साथ मुकदमा दर्ज किया जाए। अगर भविष्य में उनके साथ कुछ भी दुर्भाग्यपूर्ण होता है तो एल्विश यादव को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।

एल्विश 13

बताया जा रहा है कि यूट्यूबर सागर ठाकुर ने यूट्यूबर एल्विश यादव और उसके फैंस को टारगेट करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ ट्वीट्स शेयर किए थे। कुछ ट्वीट्स में सागर ठाकुर ने एल्विश यादव और मुनव्वर फारूकी की एक क्रिकेट मैच के दौरान खींची तस्वीर को शेयर किया था। इसके बाद एल्विश यादव नाराज हो गया और सागर ठाकुर को मिलने के बहाने उसके साथ मारपीट की।

एल्विश 15

बता दें कि इससे पहले पिछले साल भी एल्विश यादव के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया गया था। उनका नाम एक रेव पार्टी में सामने आया था, जहां कथित तौर पर सांप और उसके जहर से संबंधित मामले में उन पर आरोप लगाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *