जींद : खरखौदा में रविवार को ब्लॉक खरखौदा के कई विभागों के कर्मचारी ओपीएस की मांग को लेकर संकल्प महा रैली जींद के लिए रवाना हुए है। जहां से वो एकत्रित होकर कई गाड़ियों में जींद के एकलव्य स्टेडियम में पहुंचेंगे। जहां पर वह अपनी मांग को लेकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे।
कर्मचारी वर्ग की मांग है कि उन्हें एनपीएस से हटकर ओपीएस योजना का लाभ दिया जाए। उनका कहना है कि जब सांसद विधायक कई-कई पेंशन ओपीएस के रूप में ले रहे हैं, तो उन्हें एनपीएस में क्यों बांधा जा रहा है। उनकी मांग है कि उन्हें भी ओपीएस दिया जाए, क्योंकि वह लगातार कई वर्षों तक सरकार वी विभाग के कार्यों को अंजाम देते हैं, जबकि कुछ वर्षों तक सत्ता में रहने वाले विधायक व सांसदों को भी पेंशन का प्रावधान किया गया है। ऐसे में उन्हें इस सुविधा से क्यों दूर किया जा रहा है। अपनी इसी मांग को मनवाने के लिए और शक्ति प्रदर्शन करने के लिए आज खरखौदा खंड से जींद में आयोजित की जा रही संकल्प महारैली के लिए रवाना हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जब तक उनकी इस मांग को स्वीकार नहीं कर लिया जाता है उनका संघर्ष लगातार जारी रहेगा। वह आज जींद में आयोजित की जा रही संकल्प महारैली में जाकर सरकार को अपना शक्ति प्रदर्शन करके दिखाएंगे।