Encounter between CIA team and miscreants in Palwal, team caught two

Palwal में सीआईए टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़, टीम ने दो को दबोचा

पलवल बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के पलवल में रविवार को बदमाशों को पकड़ने गई सीआईए टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। गुप्त सूचना मिलने के बाद सीआईए टीम कई संगीन अपराधों में शामिल बदमाशों को पकड़ने गई थी। जहां जाने के बाद बदमाशों ने टीम पर गोलियां चला दी। इस दौरान सीआईए टीम ने भी बदमाशों पर गोलियां चलाई। सीआईए टीम व बदमाशों की मुठभेड़ में टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो कट्टे और पांच कारतूस बरामद हुए है। मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है जिससे वह घायल हो गया हैं।

सीआईए प्रभारी अजीत नागर ने बताया कि उन्हें 10-11 फरवरी की रात को गुप्त सूचना मिली थी कि 10-12 संगीन मामलों के फरार बदमाश जिनके खिलाफ अलग-अलग थानों में केस दर्ज है। वे सूजवाड़ी-किठवाड़ी मार्ग पर केजीपी पुल के पास मौजूद हैं। इन बदमाशों में मथुरा का धीमरी निवासी रावण और भगत जी कॉलोनी पलवल निवासी तेजपाल उर्फ तेजन शामिल हैं। टीम जब उन्हें पकड़ने पहुंची तो आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से टीम पर सीधे 2 फायर किए। इनमें से एक गोली सीआईए की गाड़ी की ड्राइवर साइड की खिड़की में लगी। इसके बाद टीम ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए अपने बचाव में 3 फायर किए। इनमें से एक गोली बदमाश को लगी और वह घायल हो गया। जिसके बाद टीम ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीआई  इंचार्ज ने बताया कि एक आरोपी को 4 मुकदमों में अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किया हुआ है। टीम ने दोनों के कब्जे से एक बाइक भी बरामद की है।