Encounter

Sirsa में नशा तस्करों और Police में मुठभेड़, एक के पांव में लगी गोली, घायल ड्राइवर व एक अन्य साथी काबू

बड़ी ख़बर सिरसा हरियाणा

हरियाणा के सिरसा में बीती रात को पुलिस और नशा तस्करों में मुठभेड़ हो गई। तस्कर NH- 54 पर गांव सकताखेड़ा के पास नाका तोड़कर भागे थे। पुलिस पीछे लगी तो आरोप है कि तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक को पांव में गोली लगी है। पुलिस ने घायल ड्राइवर व उसके एक अन्य साथी को कार समेत काबू कर लिया है। दो तस्कर मौका पाकर फरार हो गए।

जानकारी अनुसार सिरसा के डबवाली क्षेत्र में एंटी सेफ्टी टीम ने एनएच-54 पर स्थित गांव सकताखेड़ा के पास नाका लगाया था। देर रात को वहां पहुंची एक एसयूवी गाड़ी को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। इसमें सवार युवक पुलिस को देखकर नाका तोड़ कर कार को भगा लग गए। पुलिस ने भी उनका पीछा किया तो वे गाड़ी लेकर सकता खेड़ा गांव में जा घुसे। गांव में बदमाशों ने गोलियां चलाई तो पुलिस ने भी फायर किए।

पुलिस ने कई घंटे तक किया कार सवारों का पीछा

Whatsapp Channel Join

पुलिस ने कई घंटे तक कार सवारों का पीछा किया। गांव की एक बंद गली में उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, परंतु वे गांव से खेतों की तरफ भाग खड़े हुए। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में एक गोली एसयूवी गाड़ी चला रहे युवक के पैर में लगी। गोली लगने के बाद गाड़ी में सवार 4 युवकों में से दो भागने में सफल हो गए। दो को पुलिस ने गाड़ी समेत दबोच लिया।

पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़ में दोनों के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दोनों गाड़ियों की आपस में टक्कर भी हुई है। पुलिस द्वारा जब्त की गई गाड़ी से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। बदमाश कखावाली, डबवाली व पंजाब क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाशों से गहनता के साथ पूछताछ जारी है।