Faridabad Breaking

Faridabad में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 7-8 राउंड फायर हुए, एक पुलिस कर्मी और बदमाश गोली लगने से घायल

फरीदाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जिला फरीदाबाद के पल्ला बाइपास रोड पर एसटीएफ, सीआईए क्राइम ब्रांच और एक ईनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। घटना पल्ला क्षेत्र में नहर के पास हुई है। बताया जा रहा है कि इस दौरान 7-8 राउंड फायर हुए। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए डीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान गोली लगने से एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया। मुठभेड़ के बाद सेक्टर-30 क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस बदमाश को पनाह देने वालों की भी जांच कर रही है।

फरीदाबाद के पल्ला बाइपास रोड पर नहर के पास सुबह करीब 8 बजे सीआईए क्राइम ब्रांच टीम और एक 10000 के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान करीब 8 राउंड फायर हुए। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई। गोली लगने के बाद बदमाश को इलाज के लिए डीके अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं मुठभेड़ के बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि इनामी बदमाश बाइपास से होते हुए पलवल की ओर जा रहा था। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि हथोड़ा गैंग का इनामी बदमाश यहां से गुजर रहा है। सूचना के बाद पुलिस बदमाश के पीछे लगी थी, तभी पुलिस टीम और बदमाश के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्हें सूचना मिली थी कि बदमाश पल्ला क्षेत्र में ही रह रहा है।

मुठभेड़

मुठभेड़ में पुलिस और बदमाश दोनों की तरफ से फायरिंग की गई। जिसमें एक पुलिस कर्मी भी गोली लगने से घायल हो गया। वहीं जवाबी फायरिंग में बदमाश को भी गोली लगी। मुठभेड़ के बाद सीआईए पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। पिछले 5 साल से फरीदाबाद और पलवल में हथौड़ा गैंग सतर्क है। बताया जा रहा है कि अपराधी सोहना के रामनगर निवासी मनीष था, जो लूटपाल की वारदात को अंजाम देता था। उसने गुरुग्राम के सोहना इलाके के एक फार्म हाउस में हथौड़ा गैंग के साथ मिलकर एक युवक की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। बदमाश की धरपकड़ के लिए पुलिस ने 10000 रुपये का इनाम भी रखा था। एसटीएफ पलवल पुलिस सोहना से ही बदमाश का पीछा कर रही थी। इस दौरान सेक्टर-30 की क्राइम ब्रांच टीम भी मौके पर पहुंची तो पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। फिलहाल पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

Whatsapp Channel Join