दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा(Haryana) के गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गैंग(Bhau Gang) के शार्प शूटर(Sharp Shooter) अजय उर्फ गोली को एनकाउंटर(Encounter) कर दिया। गुरुवार रात को उनके बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें उन्हें गोलियां लगीं। उनके ऊपर कई अन्य संगीन मामले भी दर्ज थे।
उन्होंने दो महीने पहले सोनीपत में एक शराब ठेकेदार को मर्डर(Murder) कर दिया था। इसके बाद से ही हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के अलावा दिल्ली पुलिस की टीमें अजय की तलाश में जुटी हुई थी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक स्पेशल सेल को सूचना मिली कि विदेश में बैठकर गैंग चला रहे हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग का शूटर अजय दिल्ली के गांव खेड़ा खुर्द में आएगा। स्पेशल सेल ने गुरुवार रात करीब साढ़े 11 बजे एक होंडासिटी गाड़ी में उन्हें स्पॉट किया।

इस दौरान पुलिस ने अजय को रुकने और सरेंडर करने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उन्हें गोलियां लगाईं। उन्हें PCR में डालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। उनके पास से दो पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं।
दौड़ा-दौड़ा कर मारी थी गोलियां
अजय रोहतक जिले के गांव रिटौली का निवासी था। गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का भी यही गांव है। अजय ने 6 मई को दिल्ली के तिलक नगर एरिया में फ्यूजन कार शोरूमके बाहर फिरौती के लिए अंधाधुंध फायरिंग की थी। इसके साथ उन्होंने 10 मार्च को सोनीपत के मुरथल के पास ढाबे पर दिनदहाड़े शराब ठेकेदार की हत्या कर दी थी। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
वारदाम में अजय था वांछित
जिसमें साफ नजर आ रहा था कि बदमाशों ने शराब ठेकेदार को पहले कार से बाहर खींचा। इसके बाद उन्होंने दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारी। इन दोनों वारदातों में गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का नाम सामने आया था। उनके इशारे पर शूटरों ने इन वारदातों को अंजाम दिया था। इन दोनों ही वारदात में अजय वांछित था।