Entire Panipat will recite Geeta together

Entire Panipat एक साथ करेगा गीता का पाठ, गीता श्लोक वितरण केंद्र का हुआ शुभारंभ

धर्म पानीपत हरियाणा

संपूर्ण पानीपत एक साथ गीता का पाठ करेगा। यह घोषणा मां मंडलेश्वर गीता में स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने पानीपत में गीता श्लोक वितरण केंद्र का शुभ आरंभ करते हुए की। इस अवसर पर सबको रोशनी फाउंडेशन, वृंदावन ट्रस्ट, जिओ गीता द्वारा संयुक्त रूप से हरियाणा राज्य परिवहन के सहयोग से गीता वितरण केंद्र की स्थापना पानीपत के नए बस अड्डे पर की गई।

स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि कुरुक्षेत्र एवं निकटवर्ती क्षेत्र गीता की जन्म भूमि है। आज प्रदेश में देश में प्रदेश में विदेश में यही भूमि गीता का संदेश को अग्रसारित करेगी। उन्होंने घोषणा की हनुमंत एक करोड़ लोग 23 दिसंबर को एक साथ सुबह 11:00 सभी लोग गीता पाठ करेंगे। विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से जूम इंस्टाग्राम फेसबुक यूट्यूब आदि के माध्यमों से सबको सुबह 11:00 बजे एकत्रित किया जाएगा। पानीपत के सामान्य बस अड्डे पर इस केंद्र पर भी गीता श्लोक का सामूहिक पाठ रोडवेज महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा।

सबको रोशनी फाउंडेशन के प्रधान सतबीर गोयल, वृंदावन ट्रस्ट के प्रधान राकेश बंसल ने कहा कि 5056 गीता श्लोक वितरित किए जाएंगे, क्योंकि यह वर्ष 5056 भी गीता जयंती मनाई है। जिओ गीता की ओर से सूरज दुरेजा, सुनील ग्रोवर और अनिल मदlन ने कहा कि आगामी सप्ताह में जिले भर में बहुत सारे गीता जयंती के आयोजन किया जा रहे हैं। पानीपत की आम जनता अपनी सुविधा अनुसार किसी न किसी कार्यक्रम में शिरकत करें और सामूहिक कार्यक्रम में भाग लेना हम सब का कर्तव्य भी है। इस मौके पर सुनील तुली, अंकुश बंसल, हरीश बंसल, सुमित वाधवा, कृष्ण कुमार, पानीपत बस डिपो के सभी कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *