EPFO

ईपीएफओ की सख्ती: 50 से अधिक बड़ी कंपनियां कर्मचारियों का पीएफ हड़प रहीं, डेढ़ करोड़ की बकाया राशि, खातों के सील होने की तैयारी

हरियाणा फरीदाबाद

औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में कर्मचारियों की मेहनत की कमाई के साथ हो रहा है बड़ा खेल। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पीएफ बकायेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विभागीय दस्तावेजों की जांच के बाद सामने आया है कि शहर की 50 से अधिक नामी कंपनियों और संस्थानों ने कर्मचारियों की सैलरी से पीएफ राशि तो काट ली, लेकिन उसे ईपीएफओ में जमा नहीं किया। इस गड़बड़ी का कुल आंकड़ा लगभग डेढ़ करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

ईपीएफओ की जांच में इस वित्तीय अनियमितता का खुलासा होने के बाद अब विभाग सख्त मोड में है। संबंधित कंपनियों और संस्थानों के बैंक खाते सीज करने की तैयारी की जा रही है। दस्तावेजों की बारीकी से जांच जारी है और ऑनलाइन निगरानी प्रणाली के जरिए कंपनियों की हर हरकत पर नजर रखी जा रही है।

औद्योगिक क्षेत्र में करीब 28 हजार कंपनियां और 20 हजार से ज्यादा अन्य संस्थान सक्रिय हैं। नियमों के तहत, हर पंजीकृत नियोक्ता को कर्मचारी के वेतन का 12 फीसदी हिस्सा पीएफ खाते में जमा करना अनिवार्य है। यही योगदान कंपनी की ओर से भी होता है। लेकिन कई संस्थान नियमों की अनदेखी कर रहे हैं और कर्मचारियों की गाढ़ी कमाई को अपने पास रोक कर बैठे हैं।

Whatsapp Channel Join

विभागीय सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोषी कंपनियों पर वित्तीय दंड, कानूनी कार्रवाई और बैंक खाते सीज करने जैसे कदम उठाए जाएंगे ताकि कर्मचारियों का हित सुरक्षित रह सके।

अन्य खबरें