Model Divya Murder Case Update : मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या मामले में पुलिस की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। दिव्या की हत्या के तीन दिन बाद भी पुलिस शव को बरामद नहीं कर पाई है। हालांकि पुलिस ने दिव्या के शव को ले जाने के लिए इस्तेमाल की गई बीएमडब्लू को पंजाब के पटियाला स्थित बस स्टैंड से बरामद कर लिया है। बता दें कि मॉडल दिव्या पाहुजा की मंगलवार सुबह गुड़गांव के एक होटल में हत्या कर दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज में हत्यारे उसके शव को होटल से बाहर एक कार तक घसीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर 5 में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
हरियाणा के जिला गुरुग्राम में दिव्या पाहुजा हत्या मामले में गुरुग्राम पुलिस ने पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी साझा की है। गुरुग्राम के डीसीपी क्राइम विजय प्रताप सिंह का कहना है कि दिव्या पाहुजा पिछले काफी समय से अभिजीत के संपर्क में थी। 2 जनवरी को दिव्या पाहुजा अभिजीत और एक अन्य व्यक्ति के साथ ही होटल में पहुंची। आरोप है कि दिव्या पाहुजा ने अभिजीत के कुछ अश्लील वीडियो बनाए हुए थे, जिसके आधार पर वह लगातार उससे पैसे की मांग कर रही थी। जिस वक्त अभिजीत और दिव्या होटल में मौजूद थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई। इस दौरान अभिजीत ने नशे की हालत में दिव्या की रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी। दिव्या की हत्या के बाद शव को 111 नंबर कमरे में छिपाया गया था।

डीसीपी क्राइम विजय प्रताप सिंह का कहना है कि दिव्या को अभिजीत ने एक गोली माथे पर मारी, जिससे दिव्या की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद अभिजीत ने होटल के दो कर्मचारी ओमप्रकाश और हेमराज की मदद से दिव्या के शव को अपनी बीएमडब्ल्यू गाड़ी में रखवाया। उसने होटल से डेढ़ किलोमीटर आगे जाकर बलराज और उसके एक अन्य साथी उत्सव को बीएमडब्ल्यू सौंप दी। पुलिस का कहना है कि इन दोनों को दिव्या का शव ठिकाने लगाने के लिए जिम्मेदारी दी गई थी। इसके बाद बलराज और उसका साथी शव को पंजाब लेकर चले गए, जहां पटियाला बस स्टैंड के पास गाड़ी बरामद किया गया है।

गौरतलब है कि दिव्या पाहुजा गैंगस्टर संदीप गाडौली की गर्लफ्रेंड थी। जिस वक्त मुंबई के एक होटल में गुरुग्राम पुलिस ने गैंगस्टर संदीप गाडौली का एनकाउंटर किया था, उस वक्त भी दिव्या वहीं मौजूद थी। तब संदीप गाडौली के परिवार वालों की तरफ से आरोप लगाया गया था कि संयोजित तरीके से गुरुग्राम पुलिस ने एनकाउंटर के नाम पर संदीप की हत्या की है। इसी मामले में गुरुग्राम पुलिस के अधिकारी और जवान अभी भी जेल में हैं। वहीं संदीप गाडौली की हत्या के बाद दिव्या पाहुजा को भी मामले में आरोपी बनाया गया था। वह 7 साल तक जेल रही।

पुलिस के अनुसार इसके बाद दिव्या पाहुजा जुलाई 2023 में जमानत मिलने के बाद गुरुग्राम में अपने घर बलदेव नगर में रह रही थी। इसी दौरान वह अभिजीत के संपर्क में आई। अभिजीत के संपर्क में आने के बाद दिव्या ने कई ऐसी अश्लील वीडियो बनाई, जिसके आधार पर वह लगातार अभिजीत से मोटी रकम ऐंठ रही थी। जिस रात दिव्या की हत्या हुई, उस रात भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी अभिजीत और होटल में काम करने वाले हेमराज व ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा बलराज व एक अन्य व्यक्ति की पुलिस लगातार तलाश कर रही है। मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या के 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस शव को बरामद करने में कोसों दूर है।
