M P Kiran chaudhri

हरियाणा में हर गरीब को मिलेगा पक्का मकान- Kiran Chaudhary

हरियाणा भिवानी

राज्यसभा सांसद Kiran Chaudhary ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों से लाभान्वित करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। सांसद चौधरी ने कहा कि प्रदेश में हर गरीब को पक्का मकान मिलेगा। केंद्र व प्रदेश सरकार गरीबों और किसानों की सच्ची हितैषी है। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी वीरवार देर सायं कैरू खंड के गांवों के 124 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के स्वीकृत पत्र सौंपने उपरांत लोगों से रूबरू हुई।

भाजपा की डबल इंजन सरकार चहुमुखी विकास कार्य करवा रही है
सांसद ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है और सरकार प्रदेश में लोगों के लिए अनेक जनहितैषी फैसले लेकर उन्हें क्रियान्वित कर रही है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभार्थियों को पक्का घर बनाने के लिए पहली किस्त की राशि आन लाइन प्लेट फार्म प्रणाली खाते में डालकर स्वीकृत पत्र वितरण के दौरान उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में आने वाले समय में भाजपा की डबल इंजन की सरकार चहुमुखी विकास कार्य करवा रही है। इसके लिए केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह की नेतृत्व में विकास कार्यों को अमली जामा पहनाया जा रहा है।

रजवाहों की टेल पर नहरी पानी पहुंचाया जा रहा

Whatsapp Channel Join

उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत हर घर में शौचालय बनाए गए हैं। उसी प्रकार हर गरीब को पक्का घर सरकार द्वारा मुहैया करवाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि हर घर में नल के जरिये जल और हर नहर और रजवाहों की टेल पर नहरी पानी पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों की 24 फसलों को एसएसपी पर खरीदा जा रहा है। प्रदेश के मरू क्षेत्र में बाजरे की फसल 2650 रूपये प्रति किवंटल बिक रही है।उन्होंने कहा कि देश का किसान और मजदूर समृद्ध होने पर निश्चित तौर पर भारत दुनिया की सबसे बड़ी तीसरी ताकत बन कर उभरेगा। देश का गरीब, किसान और मजदूर संपन्न होने पर भारत विश्व में सबसे ताकतवर देश होगा।

पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने बीडीपीओ कार्यालय में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इससे पहले सासंद किरण चौधरी के कार्यक्रम में पंहुचने पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, पंचायती राज जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा पुष्प कुछ भेंट कर स्वागत किया गया।

हर गरीब के खाते में 33660 रूपये की धनराशि
एसडीएम डॉ अशवीर सिंह नैन ने कहा कि कैरू खंड के विभिन्न गांवों के 124 लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत एक करोड़ 71 लाख 12 हजार रुपए से अधिक की राशि पक्का घर बनवाने के लिए दी जाएगी। इसके लिए सरकार ने पहले आवेदन पत्र के साथ 45 हजार रुपये की धनराशि आन लाइन प्लेट फार्म प्रणाली जरिये बैंक खातों डाली गई है, डोर लेवल तक घर बनने पर 60 हजार रूपये की धनराशि की दूसरी किस्त और घर के पूरा होने पर 33 हजार रूपये की धनराशि गरीब के खाते में जाएगी।

इसके अलावा घर बनाने के लिए मनरेगा के तहत 90 दिन की अधिकतम 374 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से हर गरीब के खाते में 33660 रूपये की धनराशि अलग से दी जाएगी। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता प्रदीप यादव, बीडीपीओ विनोद सांगवान, पूर्व चेयरमैन चौधरी शीशराम, प्रदीप, सत्यनारायण शर्मा, पंचायत समिति के अध्यक्ष नागेश, जयपाल, अशोक सरपंच, चंद्रपाल सरपंच, रमेश लालावास, अनिल, अशोक, उमेद सिंह, सुनील शास्त्री सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे।

अन्य खबरें