प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का फेसबुक पेज देर रात हैक करने का मामला सामने आया है। जिसमें हैकरों ने पूर्व मुख्यमंत्री की फोटो हटाकर एक पोस्ट भी की। हैकरों ने प्रोफाइल पिक्चर की जगह न्यूज का लोगो लगा दिया। हुड्डा के कार्यालय से बताया गया कि रिकवरी के प्रयास किए जा रहे हैं। आईटी विशेषज्ञों ने बताया कि रिकवरी में 3 से 4 दिन का समय लग सकता है। वहीं दो साल पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का ट्वीटर अकाउंट हैक किया गया था। अकाउंट के प्रोफाइल में ही छेड़छाड़ कर भूपेंद्र के साथ @iLove Albaik लिखा गया था। हुड्डा के पेज पर 1 मिलियन तक फॉलोअर्स हैं। वह सिर्फ एक व्यक्ति को फॉलो करते हैं।
लोग कुछ और ही लगा रहे थे कयास
हरियाणा कांग्रेस में चल रही खींचतान के बीच भूपेंद्र सिंह हुड्डा का फेसबुक पेज हैक होने के बाद लोग कुछ और ही कयास लगा रहे थे। पेज की प्रोफाइल फोटो बदलने के बाद लोग यह कयास लगा रहे थे कि हुड्डा की ओर से कोई विस्फोटक खबर दी जा सकती हैं, लेकिन बाद में जिम्मेदारों ने बताया कि भूपेंद्र हुड्डा की प्रोफाइल हैक हुई है।
दो दिग्गज राजनेताओं के ट्वीटर भी हो चुके हैक
दो साल पहले हरियाणा के दो दिग्गज राजनेताओं के ट्वीटर अकाउंट हैक कर लिए गए थे। इनमें पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अकाउंट के प्रोफाइल में ही छेड़छाड़ कर भूपेंद्र के साथ @iLove Albaik लिख दिया गया था। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ट्वीटर अकाउंट भी हैक कर उस पर उर्दू में मैसेज लिखा गया है। हुड्डा के 302.1K फॉलोअर्स हैं, वे 329 लोगों को फॉलो करते हैं।