Expansion of JJP SC cell in Haryana

Haryana में JJP एससी प्रकोष्ठ का विस्तार, 60 वरिष्ठ पदाधिकारी घोषित

पंचकुला राजनीति हरियाणा

जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन के पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 60 वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जजपा के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राष्ट्रीय सचिव अशोक शेरवाल, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रीतम मेहरा कौलेखां, प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रमेश खटक और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद एससी सेल में 60 वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की है।

जजपा के एससी प्रकोष्ठ में धर्मपाल सरपंच को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। मायाराम, सतबीर सिंह, अतर सिंह, सुरेश नागर, जगदीश किराड, जोगेंद्र सिंह, जयप्रकाश, ताराचंद, बलवंत सिंह, अधिवक्ता अशोक कुमार, चमनलाल कटारिया, मांगेराम, मांगेराम चेयरमैन, दुरदेव चरनिया, जग्गा सरपंच, जसबीर, सुनील चौहान, रामकिशन, सत्यवीर तंवर और सुधीर कुमार एससी सेल में प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।

एससी प्रकोष्ठ में प्रदेश महासचिव के पद पर सीताराम, राजेश कुमार जैष्ट, सतबीर सिंह, मदन धानक, करतार सिंह, रोहताश, बलराज, चुहड़ सिंह, अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह, संदीप इंदोरा, ईश्वर खटक, साधुराम, यशपाल लवाना, धर्मेंद्र सिंह, देवेंद्र टांक, सुरेश भाट्टी, लक्की चौधरी, नेत्रपाल और रामकरण को नियुक्त किया है।

Whatsapp Channel Join

इनके अलावा ओमप्रकाश सरपंच, अमरनाथ, विष्णु वाल्मीकि, अनिल कुमार, बलवीर सिंह, सुभाष चंद्र, राजेश चौहान, सुरेंद्र खटीक, रामकुमार नायक, जितेंद्र चोपड़ा, रणधीर सिंह, ईश्वर सिंह, रमेश धानक, गुलाब सिंह, अधिवक्ता सोहनलाल, अजीत बडेसरा, प्रिय प्रसाद, विनोद कुमार, अधिवक्ता सुधीर और सागर को प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।