Explosion in moving train of Haryana

Haryana की चलती ट्रेन में धमाका, 4 यात्री झुलसे

हरियाणा रोहतक

Haryana के रोहतक से दिल्ली जा रही सवारी रेलगाड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में विस्फोट हो गया। जिसकी वजह से एक बोगी में आग लग गई और चार यात्री गंभीर रुप से झुलस हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर रेलवे पुलिस व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुचीं और घटना स्थल का निरीक्षण किया।

Screenshot 437 1

शुरुआती जांच में सामने आया कि कोई व्यक्ति गंधक-पोटाश लेकर जा रहा था और उससे ही विस्फोट हुआ है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से भी एक टीम मौके पर पहुचीं और इस बारे में पूछताछ की। इसके अलावा एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया और मौके से जरुरी तथ्या जुटाएं। इस बारे में रेलवे पुलिस ने बम निरोधक टीम को भी सूचना दी है। ट्रेन में बैठे युवक के अनुसार रोहतक रेलवे स्टेशन से सवारी गाड़ी करीब चार बजकर बीस मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हुई।

पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही

जब ट्रेन सांपला स्टेशन के थोड़ा आगे बड़ी तो अचानक एक बोगी में विस्फोट हो गया, जिससे चार यात्री झुलस गए और ट्रेन में अफरा तफरी मच गई, तुरंत रेल गाडी को रोका गया और चालक ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। रेल गाड़ी में विस्फोट की सूचना मिलने पर सांपला पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया, इसी बीच रोहतक से भी आरपीएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची और यात्रियों से पूछताछ की।

Screenshot 438 e1730176964761

बताया जा रहा है कि कोई यात्री पॉलोथीन में काफी मात्रा में गंधक पोटाश लिए हुआ था और गंधक पोटाश में ही विस्फोट हुआ है। जिसके कारण ट्रेन की बोगी में आग लग गई थी। दिल्ली से भी बम निरोधक टीम को मामले की सूचना दी गई है। विस्फोट के चलते काफी देर तक रेल गाड़ी को खड़ा रखा गया, बाद में पुलिस ने उसे दिल्ली के लिए रवाना किया। पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है।

Screenshot 435

अन्य खबरें..