eye check up camp

Pattikalyana में लगाया निशुल्क eye checkup camp, 110 लोगों ने उठाया लाभ

पानीपत हरियाणा

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा के गांव पट्टीकल्याणा में महासाध्वी कैलाशवती जैन अस्पताल पानीपत के सौजन्य से निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर गांव के लक्ष्मी नारायण मंदिर में सरपंच मुकेश चौहान की तरफ से लगवाया गया। जिसमें 110 लोगों ने अपने नेत्रों की जांच करवाई।

इससे पहले सरपंच मुकेश चौहान ने अतिथियों के साथ मिलकर नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में डॉ. राजाराम, डॉ. रोहताश और डॉ. मीनाक्षी ने ग्रामीणों के नेत्रों की जांच कर अपना योगदान दिया। इस दौरान गांव के सरपंच मुकेश चौहान ने कहा कि मनुष्य के जीवन में नेत्रों का विशेष महत्व है। यदि मनुष्य की आंखें ही ठीक न हो तो उसके लिए अनेक विकट परिस्थितियां खड़ी हो जाती हैं। गांव का हर व्यक्ति अपनी आंखों की जांच के लिए शहर जा नहीं सकता, इसलिए गांव में ही नेत्र जांच शिविर लगवाना लोगों के साथ जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का एक पुण्य कार्य हैं।

शिविर में गांव पट्टीकल्याणा ही नहीं, बल्कि आसपास के गांवों के भी कई लोगों ने पहुंचकर नेत्रों की जांच करवाई। नेत्र जांच के बाद मरीजों को निशुल्क दवाई भी दी गई। सरपंच मुकेश चौहान ने शिविर में पानीपत से आए सभी डॉक्टरों और उनकी टीम के सदस्यों आभार जताया। इस मौके पर कृष्ण चौहान, सतबीर शर्मा, विक्रम छौक्कर, जयकिशन शर्मा, मंगलसेन रोहिल्ला, पालेराम छौक्कर और नकलीराम छौक्कर मौजूद रहे।