हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने आज रोहतक स्थित महिला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित भव्य दीक्षांत समारोह में छात्राओं को संयम, धैर्य और आत्मविश्वास के साथ जीवन की चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा दी। मुख्य अतिथि के रूप में समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपनी अंतरआत्मा की आवाज सुनकर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें और शिक्षा को केवल डिग्री तक सीमित न रखें, बल्कि इसे जीवन मूल्यों में बदलें।
इस अवसर पर स्नातक और स्नातकोत्तर की विभिन्न विषयों की कुल 1232 छात्राओं को डिग्रियों से अलंकृत किया गया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. दर्शना ने सभी छात्राओं को डिग्रियां प्रदान कीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मंत्री ढांडा ने कहा कि बेटियों को चाहिए कि वे भारत की संस्कृति और सभ्यता से जुड़े महान विचारों को आत्मसात कर वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र व विश्व गुरु बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने देश की महान बेटियों – कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स का उदाहरण देते हुए कहा कि आज की छात्राएं भी वैश्विक स्तर पर भारत का गौरव बढ़ा सकती हैं।
महाविद्यालय पहुंचने पर शिक्षा मंत्री का एनसीसी की छात्राओं द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर भव्य स्वागत किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में कॉलेज का टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ भी उपस्थित रहा।