Factory owners in Panipat are openly flouting

Panipat में फैक्ट्री मालिक सरकार के आदेशों की सरेआम उड़ा रहे धज्जियां : कामरेड पुष्पेन्द्र शर्मा

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हिंद मजदूर सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड पुष्पेन्द्र शर्मा ने लेबर विभाग के सहायक लेबर कमिश्नर को पानीपत में चल रहे उद्योगों व फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों की समस्याओं से अवगत करवाया।

पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया आज भी सरकार द्वारा लागू न्यूनतम वेतन मजदूरों को नहीं दिया जा रहा है। पानीपत के तमाम फैक्ट्री मालिकों द्वारा सरकार के आदेशों को दरकिनार करके अपनी मनमर्जी के वेतन दिए जा रहे हैं। जिससे कि मजदूर के उत्थान में बहुत बड़ी रुकावट पैदा हो रही है। मजदूरों को कम आय के कारण आज महंगाई भरे दौर में अपने बच्चों का पढ़ाई व उनका पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया है। वहीं दूसरी तरफ वेतन की कमी के कारण बाल मजदूरी धड़ल्ले से फल फूल रही है। आज बाजारों, शोरूमों, फैक्ट्री, ढाबो, चाय की दुकानों में बेधड़क बाल मजदूरी करवाई जा रही है। जिससे कि गरीब मजदूर वर्ग का बहुत बड़ा तबका शिक्षा व समाज की गति से पिछड़ रहा है।

उन्होंने लेबर विभाग के अधिकारी को निवेदन किया कि जिले के अंदर जोन बनाकर फैक्ट्री बाजारों में दुकानों पर जांच करके बाल मजदूरी करवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए व प्रत्येक फैक्ट्री की इंस्पेक्शन की जाए व सुनिश्चित किया जाए कि सरकार द्वारा लागू न्यूनतम वेतन उनको बैंक ट्रांसफर द्वारा दिया जा रहा है या नहीं पूर्ण न मिलने की सूरत में फैक्ट्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके सरकार द्वारा लागू मापदंड पूर्ण करवाए जाए।

Whatsapp Channel Join