● हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र तीसरे दिन (11 मार्च) सुबह 11 बजे शुरू, विपक्ष के हंगामे के आसार।
● 17 मार्च को CM नायब सैनी पेश करेंगे पहला बजट, अनुमानित राशि 1.95 लाख करोड़ रुपए।
● CAG रिपोर्ट, भूमि कब्जे, मेवात विकास बोर्ड, गैंगरेप केस और फर्जी अवॉर्ड को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा।
Haryana Budget 2024: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज (11 मार्च) तीसरे दिन सुबह 11 बजे शुरू होगा। सदन में प्रश्नकाल और शून्यकाल के अलावा गवर्नर के अभिभाषण पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक चर्चा करेंगे। विपक्ष ने संकेत दिए हैं कि वे CAG रिपोर्ट समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे।
इस सत्र का सबसे महत्वपूर्ण दिन 17 मार्च होगा, जब मुख्यमंत्री नायब सैनी अपना पहला बजट पेश करेंगे। इस बार हरियाणा सरकार के 1.95 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश करने की संभावना है, जो पिछले साल के 1.89 लाख करोड़ रुपए के बजट से अधिक होगा।
दूसरे दिन का हंगामा: कांग्रेस ने किए तीखे सवाल
बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में तीखी बहस और हंगामे का दौर जारी रहा।
- भूमि कब्जे को लेकर सरकार और कांग्रेस में टकराव
कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने रोहतक में सरकारी जोहड़ (तालाब) की जमीन पर माफिया द्वारा कब्जा करने का मुद्दा उठाया। मंत्री महिपाल ढांडा ने जवाब देते हुए कहा कि यह वक्फ बोर्ड की जमीन है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस पर नाराजगी जताई और स्पष्ट जवाब देने की मांग की। - मेवात विकास बोर्ड के फंड को लेकर बहस
नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने मेवात विकास बोर्ड के कामकाज पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि 2024-25 में केवल 6.11 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं, जबकि सरकार का दावा है कि 14 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की गई है। इस मुद्दे पर भी सदन में गर्मागर्म बहस हुई। - गैंगरेप केस पर बवाल
कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली पर लगे गैंगरेप के आरोपों पर चर्चा की मांग की। इससे सदन में भारी हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष ने कांग्रेस नेता पर भी आरोप लगाए, जिससे मामला और गरमा गया। - हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के VC को ‘फर्जी अवॉर्ड’ का आरोप
सिरसा के रानियां से विधायक अर्जुन चौटाला ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर को मिले “एमएस स्वामीनाथन अवॉर्ड” को फर्जी करार दिया। उन्होंने कहा कि यह अवॉर्ड महज 5,000 रुपए में खरीदा जा सकता है और अब तक केवल 13 लोगों को दिया गया है। - बजट पढ़ने के लिए छुट्टी की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 18 मार्च को छुट्टी देने की मांग की, ताकि विधायकों को बजट पढ़ने का समय मिल सके। स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि इस पर कार्यवाही के दौरान फैसला लिया जाएगा।