919a4ad7 6986 4cd2 a914 ad0e2522716b

देसी घी के नाम पर बड़ा खेल, वनस्पति और रिफाइंड तेल से बन रहा था नकली घी

हरियाणा रोहतक

हरियाणा के रोहतक जिले के महम कस्बे में सीएम फ्लाइंग टीम और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर नकली देसी घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। स्थानीय सैमाण चुंगी के पास एक मकान में चल रही इस अवैध फैक्ट्री में रिफाइंड और वनस्पति तेल को मिलाकर देसी घी के नाम से पैकिंग की जा रही थी और बाजार में बेचा जा रहा था।

टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि उजाला नगर निवासी संजय ने ‘बाला जी फूड्स’ के नाम से फर्म बनाकर नकली घी का उत्पादन शुरू कर रखा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीएम फ्लाइंग टीम के सब इंस्पेक्टर रामनिवास, एएसआई जय भगवान, एएसआई दिनेश, एएसआई सहदेव, सीआईडी से सब इंस्पेक्टर अनिल ढुल और खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. योगेश की टीम मौके पर पहुंची।

छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से करीब 2400 लीटर नकली देशी घी, 78 टिन, सोयाबीन और रिफाइंड तेल, एक ब्लेंडर मशीन, दो टेट्रा पैकिंग सील मशीन, धी अरांई मशीन और दो बेट मशीन बरामद की गईं। बरामद माल में एक लीटर की पैकिंग पर ‘गाय का देशी घी’ लिखा हुआ था, जिससे उपभोक्ताओं को भ्रमित किया जा रहा था।

Whatsapp Channel Join

मौके पर काम कर रहे मजदूरों की पहचान भी कर ली गई है। इनमें मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी अर्जुन रिहार, शिवपुरी निवासी अखिलेश परिहार और उत्तर प्रदेश के इटावा निवासी विपिन शामिल हैं। सभी मजदूर नकली घी तैयार करने की प्रक्रिया में जुटे हुए थे।

फैक्ट्री मालिक संजय फिलहाल फरार है। इस संबंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. योगेश ने महम पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।