राजस्थान का फर्जी आईपीएस अफसर बनकर रोहतक में ठगी करने पहुंचे व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी राजस्थान सरकार लिखी हरियाणा नंबर की गाड़ी में रोहतक के गांव लाढ़ौत भैयापुर पहुंचा था। यहां वह नौकरी लगवाने के नाम पर 3 लाख रुपए की मांग कर रहा था। ग्रामीणों ने शक होने पर उसका आईकार्ड चेक किया तो वह फर्जी मिला। जांच करने पर उसके पास से वर्दी भी मिली है।
गांव लाढ़ौत भैयापुर निवासी ओम कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार को वह अपने मकान पर था। एक व्यक्ति उनके मकान पर आया। जिसने अपने आप को राजस्थान का आईपीएस अफसर बताया। उससे नाम पूछा तो उसने अपना नाम रणधीर सिंह बताया। उसका कहना था वह नौकरी लगवा सकता है। जिसकी एवज में 3 लाख रुपए की मांग की। जिसके बाद ओम कुमार ने गांव के सरपंच अजय कुमार और वार्ड पार्षद अशोक कुमार को बुलाया।
आईकार्ड मिला फर्जी, अधिकारी की मिली वर्दी
जब उसके आईकार्ड चेक किए तो वे फर्जी मिले। उसके पास एक लाल रंग का बैग भी मिला। जिसमें राजस्थान पुलिस की वर्दी, बेल्ट व टोपी थी। वर्दी पर 2 स्टार व एक अशोक स्तंभ था। वहीं आरपीएस लिखा हुआ था। नेम प्लेट पर रणधीर सिंह अधीक्षक लिखा हुआ था। साथ ही दो राजस्थान पुलिस की मोहर भी बरामद हुई। आरोपी सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
पुलिस ने मामला दर्ज किया
वहीं आरोपी की कार पर भी राजस्थान सरकार लिखा था। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने रणधीर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसके आईकार्ड व पुलिस की वर्दी आदि बरामद किए। शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया है। जिसके आधार पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।