Fake MD Arrested: हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का फर्जी एमडी बनकर किसानों से ठगी करने वाले आरोपी को सिरसा जिले के डिंग थाना क्षेत्र की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गांव अभोली निवासी विजय कुमार के रूप में हुई है। विजय खुद को हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में एमडी बताकर कई किसानों और खाद-बीज भंडार संचालकों से पैसे ऐंठ चुका है।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने गांव मोचीवाला में किसान विकास सदन खोलने के नाम पर जाखड़ बीज भंडार संचालक रवि कुमार से 20 हजार रुपए की ठगी की थी। रवि कुमार की शिकायत के आधार पर डिंग थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया और अब उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी भीम सिंह ने बताया कि आरोपी विजय करीब चार महीने पहले रवि कुमार के पास बाइक से आया और खुद को यूनिवर्सिटी का एमडी बताते हुए पहचान पत्र दिखाया। उसने कहा कि वह गांव-गांव किसान विकास सदन खोल रहे हैं और इसके लिए 20 हजार रुपए की जरूरत होगी। पैसे देने के बाद जब रवि ने जांच पड़ताल की तो उसे एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुका है।
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर फर्जी आईडी कार्ड, हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का जाली कार्ड, एक फर्जी समाचार पत्र का चीफ एडिटर कार्ड और ठगी में इस्तेमाल की गई नंबर प्लेट वाली बाइक भी बरामद कर ली है।
वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और कहा है कि यदि कोई उनका नाम लेकर इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाया गया है तो वे इस मामले में पुलिस से बातचीत करेंगे। फिलहाल पुलिस आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसने अब तक कितने लोगों को ठगा है और इस ठगी में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।