गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 स्थित नाथूपुर की रहने वाली वंदना एक चौंकाने वाले साइबर फ्रॉड की शिकार हुई हैं। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 30 नवंबर को उसे एक कॉल आई, जिसमें खुद को ‘दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर’ से एसआई अमित बताने वाले शख्स ने उसे मनी लॉन्ड्रिंग के एक गंभीर मामले में फंसा देने की धमकी दी।
कॉलर ने वंदना से कहा कि उसके आधार कार्ड का दुरुपयोग करके बैंक में एक फर्जी खाता खोला गया है, जिसमें करीब दो करोड़ रुपये की संदिग्ध ट्रांजैक्शन हुई है। आरोपी ने यह भी दावा किया कि एक बैंक कर्मचारी को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है और वंदना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका है।
इसके बाद, महिला को एक व्हाट्सऐप वीडियो कॉल पर लाकर कथित पुलिस अधिकारी ने उससे बैंक खातों की डिटेल्स ‘वेरीफिकेशन’ के नाम पर मांगी। कॉल पर ही दबाव बनाकर, महिला से उसकी जानकारी के आधार पर कई ट्रांजैक्शन कराए गए। मानसिक दबाव और डर की स्थिति में महिला ने कथित रूप से आरोपियों के कहने पर बड़ी रकम ट्रांसफर कर दी।
पीड़िता वंदना ने पूरी घटना की शिकायत साइबर थाना ईस्ट में दी, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।