ADGP Shrikant Jadhav

Hisar मंडल के ADGP का फेसबुक पर बनाया फर्जी प्रोफाइल, साइबर थाना टीम ने Rajasthan के Alwar से किया गिरफ्तार

बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जिला हिसार के पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के निर्देशानुसार हिसार साइबर थाना पुलिस ने राजस्थान के अलवर से एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है। इस युवक पर हिसार मंडल के एडीजीपी श्रीकांत जाधव का फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाने का आरोप है।

पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करने के उपरांत न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 3 दिन के रिमांड पर भेजा गया है। हिसार मंडल के एडीजीपी कार्यालय से 30 दिसंबर 2023 को हिसार साइबर क्राइम थाना में अभियोग अंकित किया गया था। इस संबंध में साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार का कहना है कि हिसार मंडल के एडीजीपी श्रीकांत जाधव के फेसबुक की फर्जी प्रोफाइल बनाकर नागरिकों से रुपये ठगने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है।

अपराधी

आरोपी की पहचान राजस्थान के अलवर के ककराली निवासी 19 वर्षीय तनवीर के रूप में हुई है। तनवीर को अलवर से ही गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने एजीडीपी श्रीकांत जाधव की फोटो का प्रयोग कर उनके ही नाम से एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाई। इसके बाद उनके फोटो को उस फर्जी प्रोफाइल पर अपलोड किया।

Whatsapp Channel Join