हरियाणा के भिवानी जिले में पुलिस ने एक बड़े ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो नकली भर्ती करवाकर बेरोजगार युवाओं को अपने जाल में फंसाता था। गिरोह ने करीब 25-26 युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर डेढ़ से दो करोड़ रुपए ठग लिए। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और कई अहम सबूत बरामद किए हैं।
नौकरी का लालच देकर ठगी, फिर बनाते थे नए शिकार
यह गिरोह सिर्फ नकली भर्ती तक सीमित नहीं था, बल्कि नौकरी दिलाने के बाद भी युवाओं को गांव-गांव भेजकर सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों से पैसे ठगने के काम में लगा देता था। ठगी का यह नेटवर्क भिवानी, जींद और यमुनानगर में अपने ऑफिस बनाकर संचालित किया जा रहा था।
पुलिस ने बरामद किए करोड़ों के सबूत
गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 1.57 लाख रुपए नकद, बैंक खातों में जमा 1.21 लाख रुपए फ्रीज, 2 चांदी के सिक्के, 2 अंगूठियां, 13 मोबाइल फोन, 11 पासबुक, 43 रजिस्टर और 8 पेमेंट स्लीप जब्त की हैं।